Holi 2023: होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। बिहार समेत पूके देश में होली के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया जाता है। हालांकि, बिहार में होली को लेकर कुछ गाइडलाइंस बनाई गई हैं। होली के रंग में कहीं भंग न पड़ जाए, इसे देखते हुए ये गाइडलाइंस बनाई गई है। होली के दिन बिहार में आपको कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा। इन नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई भी कर सकती है।
बिहार पुलिस ने होली को लेकर ट्विटर पर कुछ गाइडलाइन जारी की है। इसके साथ ही ये अपील की है कि होली के पर्व को सही तरीके से मनाएं। ट्वीट कर बिहार पुलिस ने लिखा, “BiharPolice की ओर से होली पर्व हर्षाेल्लास, शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक तथा भाईचारे के साथ मनाने के लिए आमजनों से अपील। Dial112″
Bihar Police Guideline For Holi
होली पर्व को उल्लास, शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक तथा भाईचारे के साथ मनाने हेतु निम्नलिखित बातों पर कृपया अवश्य ध्यान दें:-
इसके साथ ही आगे लिखा, “किसी भी शिकायत के लिए 112 पर कॉल करें। बिहार पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।”
#BiharPolice की ओर से होली पर्व हर्षाेल्लास, शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक तथा भाईचारे के साथ मनाने के लिए आमजनों से अपील।#Dial112 pic.twitter.com/rcOsA4UncL
— Bihar Police (@bihar_police) March 3, 2023
बता दें कि बिहार में शराब बैन है। साल 2016 से ही यहां शराबबंदी लागू है। होली के दिन लोग शराब पीते हैं। लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण लोग इसका सेवन नहीं कर सकते हैं। शराब की बिक्री और खरीद और इसके प्रयोग करने पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन लोग कभी-कभी बहुत शोर-शराबा और मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने से गाइडलाइंस जारी की है।
Also Read: आप ब्राइट बनें…इंडिया ब्राइट है, संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना