Hindi News / Bihar / Bihar Politics Bjp Leader Ramkripal Yadav Cornered Rjd Said Yadav Means Only

Bihar Politics: BJP नेता रामकृपाल यादव ने घेरा RJD को, कहा- 'यादव मतलब सिर्फ…'

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा है। जानकारी के मुताबिक, रामकृपाल यादव ने कहा कि “यादव मतलब सिर्फ लालू यादव नहीं होता” […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा है। जानकारी के मुताबिक, रामकृपाल यादव ने कहा कि “यादव मतलब सिर्फ लालू यादव नहीं होता” और भाजपा बिहार की जनता के लिए काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया और RJD पर तीखा हमला बोला।

Sharda Sinha Death: राजनीति की बड़ी हस्तियों ने जताया शारदा सिन्हा के निधन पर शोक! पढ़ें यहां

अमित साह के सामने ही CM नीतीश ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सीएम की अजीब हरकत देख सम्राट ने रोका, विपक्ष ने उठाए सवाल

Bihar Politics

जानें पीएम मोदी और सीएम नीतीश को लेकर क्या कहा

ऐसे में, रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने पिछले 18 वर्षों में बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है, जिसका असर आज हर क्षेत्र में दिखता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि NDA के साथ जनता का समर्थन है और चारों सीटों पर जनता उनके साथ खड़ी है। रामकृपाल यादव ने बेलागंज सीट का उदाहरण देते हुए RJD विधायक सुरेंद्र यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव पिछले 35 सालों से विधायक हैं और मंत्री भी बने, लेकिन उन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया। यादव ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र यादव के कार्यकाल में बेलागंज का विकास ठप रहा, एक साधारण सड़क तक नहीं बन सकी।

बिहार के विकास पर उठाया मुद्दा

आगे रामकृपाल प्रसाद यादव ने कहा कि, बीजेपी ने विकास के हर मुद्दे को प्राथमिकता दी और आम जनता के लिए काम किया। उन्होंने ने कहा कि बिहार में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता अब विकास के मुद्दे पर सोच रही है और इसीलिए चारों सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित है। उनके अनुसार, NDA का विकास मॉडल बिहार को नई दिशा देने में सक्षम है, और जनता इसे समझकर इस चुनाव में एक मजबूत संदेश देगी।

Rajasthan Politics: सभा पहुंचते ही युवाओं ने हनुमान बेनीवाल पर बरसाए फूल, गाने पर लगाए ठुमके

 

Tags:

Bihar politicsBJPIndia newsIndia News BRLalu Prasad Yadavlatest india newsrjdtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue