Hindi News / Bihar / Bihar Politicstejashwi Yadav Made A Big Attack On Nitish Government Said Now Change Is Certain In Bihar

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, बोले – अब बिहार में बदलाव तय

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने सरकारी नौकरी देना असंभव बताया था। तेजस्वी ने कहा, “जब हम सरकार में थे, तो गांधी मैदान से ऐलान किया और वहीं पर नियुक्ति पत्र भी बांटे। हमने असंभव को संभव कर दिखाया।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब उम्रदराज हो चुके हैं और बिहार को सही से नहीं चला पा रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में विकास पूरी तरह ठप हो चुका है। उन्होंने कहा, *गरीबी, महंगाई और पलायन चरम पर है।* स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वेक्षण को लेकर भी जनता परेशान है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।

“नीतीश सरकार पुरानी खटारा गाड़ी बन चुकी है”

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के चाणक्य ने बनाया सॉलिड प्लान, जाने क्यों अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दी अर्जुन बनने की नसीहत

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की तुलना 15 साल पुरानी गाड़ियों से की,जिन्हें सरकार खुद सड़क से हटाने की बात करती है। उन्होंने कहा, “सरकार खुद कहती है कि पुरानी गाड़ियां ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं और बार-बार सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। नीतीश सरकार भी अब एक पुरानी खटारा गाड़ी बन चुकी है, जिसे बदलना जरूरी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिर्फ नाम के हैं और असली सत्ता कुछ अधिकारी और नेता चला रहे हैं। सरकारी खजाने की लूट मची हुई है, लेकिन जनता अब इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।

कौन हैं चटोरी रजनी? कितनी कमाई करती हैं?

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में तेजस्वी

तेजस्वी ने BPSC अभ्यर्थियों के वरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार थी, तब कोई पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन अब लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।”तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। यह साफ दर्शाता है कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने जनता से बदलाव के लिए तैयार रहने* की अपील की और कहा कि *नीतीश सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।*

Tags:

Bihar Hindi Samachar"Bihar Newsbihar news in hindiJDULatest Bihar News in HindiNalanda NewsNDANitish Kumar NewsrjdTejashwi Yadav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue