Hindi News / Bihar / Bihar Weather New Years Fun Can Be Grim Imd Warned Of Rain In Many Districts

Bihar Weather: नए साल का मजा हो सकता है किरकिरा! कई जिलों में IMD ने दी बारिश की चेतावनी

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बताया गया है कि, इसके बाद राज्य में ठंड का असर बढ़ सकता है। साथ ही, कई जगहों पर घना कोहरा छाने […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बताया गया है कि, इसके बाद राज्य में ठंड का असर बढ़ सकता है। साथ ही, कई जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बदलाव के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है।

Delhi Weather Report: अगले दो दिनों के लिए IMD का अलर्ट जारी! नए साल से पहले बताई बारिश की संभावना

अमित साह के सामने ही CM नीतीश ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सीएम की अजीब हरकत देख सम्राट ने रोका, विपक्ष ने उठाए सवाल

Bihar Weather

27 और 28 दिसंबर तक बारिश

बता दें, 27 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, 28 दिसंबर को इन जिलों के साथ पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में भी बारिश के आसार हैं। वहीं, 29 दिसंबर को पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में, ठंड के बढ़ने की संभावना है, साथ ही बारिश के बाद तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन ठंड का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। मंगलवार को पटना समेत 26 शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

नए साल से पहले मौसम में बदलाव

बता दें, दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड की उम्मीद थी, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हालांकि, क्रिसमस की सुबह पटना और अन्य शहरों में ठंडी रही। अब नए साल से पहले बारिश और कोहरे के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। नागरिकों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

UP Weather: नए साल से पहले मौसम लेगा बड़ा करवट! बादल-बारिश पर अलर्ट जारी

Tags:

Bihar Weather
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue