India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: मार्च के महीने में मौसम का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। तापमान लगातार सामान्य से अधिक बना हुआ है। इस साल जनवरी और फरवरी का तापमान सबसे अधिक रहा। अब मार्च में लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के मध्य में बिहार के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। इस महीने बारिश की भी संभावना है।
ये भी पढ़ेंः भी पढ़ेंः बिहार का यह जिला हो सकता है मालामाल, मिल सकता है प्राकृतिक गैस का भंडार, जानें कब होगी प्रक्रिया शुरू
Bihar Weather Update
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है। इसके प्रभाव से मौसम में हल्की हलचल देखने को मिल सकती है। कल से अगले एक हफ्ते तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। फिलहाल इस हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मार्च में लू का प्रकोप
IMD के अनुसार, प्री-मानसून सीजन सक्रिय हो चुका है। इस महीने के मध्य तक तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है। मार्च में दक्षिण बिहार के बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में एक-दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। लू के कारण अप्रैल में भी सामान्य से अधिक गर्मी होने की संभावना है। मई में झारखंड से सटे इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः महिलाओं से की मारपीट, सिरारी पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप, DM तक पहुंचा मामला, अब आगे क्या होगा एक्शन?
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। इस साल मार्च से ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आज बिहार के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के भागलपुर, मुंगेर, बांका, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में बारिश होने की संभावना है।