Hindi News / Bihar / Bihar Weather Update Storm Rain Alert In 15 Districts Imd Warned

बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है और इसका असर ज्यादातर राज्यों में दिखाई देने लगा है। 27 फरवरी से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है और इसका असर ज्यादातर राज्यों में दिखाई देने लगा है। 27 फरवरी से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। IMD ने कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है, तो वहीं दिल्ली और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Delhi NCR में बदला मौसम का रुख, बारिश और ठंडी हवाओं के साथ फिर लौटी सर्दी

‘तुमको जो है एक गिफ्ट देना है…’, प्रोफ्रेसर ने इस काम के लिए छात्रा से की ऐसी घिनौनी डिमांड, मचा भयंकर बवाल!

Bihar Weather Update

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। खासकर पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली गिरावट और ठंड में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले दो दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि, मार्च के पहले सप्ताह में गर्मी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है, जिससे मौसम में गर्मी का असर और तेज होगा।

बारिश के बाद भी बढ़ेगा तापमान

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी। आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आज लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

पटना समेत बिहार के कई जिलों में आधी रात को कांपी धरती,इधर उधर भागने लगे लोग

इन जिलों में बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, आज बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला 1 मार्च तक जारी रहेगी।

Tags:

Bihar Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue