Hindi News / Bihar / Dense Fog Becomes Deadly Auto Driver Dies Due To Collision With Vehicle

घना कोहरा बना जानलेवा, वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मोतिहारी में रविवार सुबह सुबह घने कोहरे के कारण सुगौली सिकरहना पुल के समीप ऑटो और अज्ञात वाहन के टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ऑटो पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सुबह 8  बजे के करीब […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मोतिहारी में रविवार सुबह सुबह घने कोहरे के कारण सुगौली सिकरहना पुल के समीप ऑटो और अज्ञात वाहन के टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ऑटो पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सुबह 8  बजे के करीब घने कोहरे में रक्सौल की ओर से ऑटो आ रहा था। ऑटो में चालक सहित 3  लोग सवार थे। सिकरहना पुल के समीप जैसे ही पहुंचा छपवा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं 3  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया।

पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया

आपको बता दें कि आसपास के लोगों ने कहा कि टक्कर की जोरदार आवाज सुनाई दी। घने कोहरे के कारण कोई कुछ समझ नहीं पाया कि कहां दुर्घटना हुई है। किसी तरह आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ऑटो चालक अपने सीट पर मृत अवस्था में था। वहीं घायल हुए लोग दर्द से चिल्ला रहे थे। किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस को बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पर लया जहां मृतक की पहचान नत्थू ठाकुर का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई। वहीं घायल लोगों सोहराब आलम, राशिद आलम, शहबाज आलम और नजमा खातून शामिल हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई है। मृत चालक परजिनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue