Hindi News / Bihar / Department Alert Regarding Identification And Security Of Government Land In Bihar

बिहार में सरकारी जमीन की पहचान, सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Government Land: बिहार में सरकार सरकारी जमीनों की सुरक्षा के लिए काफी सजग है। बता दें कि सरकारी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारियों, राजस्व पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को दी गई है। पिछले दिनों ही सरकारी जमीन से जुड़ी तमाम जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Government Land: बिहार में सरकार सरकारी जमीनों की सुरक्षा के लिए काफी सजग है। बता दें कि सरकारी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारियों, राजस्व पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को दी गई है। पिछले दिनों ही सरकारी जमीन से जुड़ी तमाम जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दी गई हैं, जिसके अनुसार राज्य के  टोटल 45,859 मौजा में से 1,355 मौजा में ऑनलाइन एंट्री का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

सत्यापित करने का काम किया जाए

आपको बता दें कि विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया है कि सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर विभाग गंभीर है, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सरकारी भूमि को विभाग के पोर्टल पर इंट्री कर ऑनलाइन किया गया जाए और बहुत जल्द ही इसे सत्यापित करने का काम किया जाए।

कुल रकबा 1786276 एकड़

जानकारी के लिए बता दें कि 28 जनवरी को मुख्य सचिव स्तर पर इस मुद्दे की समीक्षा की गई थी, जिसमें पाया गया कि राज्य के टोटल 45859 मौजों में से 1355 मौजों में ऑनलाइन इंट्री का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जो प्रविष्टि की गई है उससे अभी तक टोटल 3160947 सरकारी खेसरों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनका कुल रकबा 1786276 एकड़ है।

Tags:

bihar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue