Hindi News / Bihar / Hearing On Exam Scam Postponed In High Court

Patna HighCourt: BPSC परीक्षा घोटाले पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई, जानें क्यों लिया यह फैसला?

India News (इंडिया न्यूज), Patna HighCourt: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली को लेकर दायर याचिका पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई टाल दी गई। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ गई है, क्योंकि वे लंबे समय से […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Patna HighCourt: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली को लेकर दायर याचिका पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई टाल दी गई। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ गई है, क्योंकि वे लंबे समय से इस मामले में न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

री-एग्जाम की मांग पर टिकी हैं निगाहें

परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली के आरोपों के चलते हजारों अभ्यर्थी पहले से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का धरना जारी है, जहां वे परीक्षा रद्द करने और पुनः परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। कई छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे को उठाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

नेपाल हिंसा के बाद बिहार में क्यों बढ़ा तनाव? भारत के लोगों को झेलनी पड़ रहीं ऐसी ऐसी परेशानियां, हालत जानकर निकल पड़ेंगी चीखें

Patna HighCourt

एक बार फिर मोकामा में हत्या की वारदात, बेदर्दी से उतारा 50 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

कोर्ट ने पहले भी किया था हस्तक्षेप

इससे पहले 16 जनवरी को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। अभ्यर्थियों की मांग पर विचार करते हुए कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि वह परीक्षा परिणाम पर तत्काल रोक नहीं लगाएगा, लेकिन अंतिम फैसला याचिका के नतीजे पर निर्भर करेगा। इसके बावजूद, अब तक इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

क्या होगा आगे?

अब अगली सुनवाई की तारीख को लेकर सभी की नजरें हाईकोर्ट पर टिकी हैं। अभ्यर्थी लगातार सरकार और आयोग से इस मुद्दे पर जल्द समाधान निकालने की अपील कर रहे हैं। अगर कोर्ट परीक्षा को रद्द करने का फैसला लेता है, तो यह बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। फिलहाल, अभ्यर्थियों को अगली सुनवाई का इंतजार करना होगा।

नहीं थम रही अवैध अफीम की खेती! गुप्त सूचना के बाद पुलिस का एक्शन, 20 करोड़ की फसल को किया नष्ट

Tags:

Patna HighCourt
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue