होम / बिहार / बिहार में IAS अधिकारियों को मिला बड़ा प्रमोशन, नए बदलावों की अधिसूचना जारी

बिहार में IAS अधिकारियों को मिला बड़ा प्रमोशन, नए बदलावों की अधिसूचना जारी

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : December 14, 2024, 10:13 am IST
ADVERTISEMENT
बिहार में IAS अधिकारियों को मिला बड़ा प्रमोशन, नए बदलावों की अधिसूचना जारी

IAS Promotion

India News (इंडिया न्यूज), IAS Promotion: बिहार में 13 दिसंबर को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर शाम अधिसूचना जारी की, जिससे राज्य के कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा। जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, वे सभी बिहार के विभिन्न अनुमंडलों में अनुमंडलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।

बाबा महाकाल का चांदी के मुकुट और वैष्णव तिलक से आकर्षक शृंगार, भक्तों के किए विशेष दान

किन किन को मिला प्रमोशन

प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, बांका के डीएम अंशुल कुमार, सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, नवादा के डीएम रवि प्रकाश, बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, निदेशक नि:शक्तता विजय प्रकाश मीणा, सहरसा के डीएम वैभव चौधरी और जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय प्रमुख हैं। इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों को भी प्रमोशन मिला है, जिनमें पटना स्थित बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी शुभम कुमार, अररिया स्थित फारबिसगंज की शैलजा पांडेय, पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल की शिवाक्षी दीक्षित, और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

एक जनवरी 2025 से संभालेंगे कार्यभार

इसके साथ ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी को सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है, जबकि मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति मिली है। गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को भी अपर मुख्य सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है। यह प्रमोशन प्रणाली एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। इस बदलाव से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आ सकती है, और राज्य की विकास प्रक्रिया को और सशक्त बनाने में मदद मिल सकती है। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने का अवसर मिलेगा।

Bihar Weather Update: भीषण ठंड का कहर, तापमान में दर्ज हुई भारी गिरावट

Tags:

IAS Promotion

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT