India News (इंडिया न्यूज), Sitamarhi Firing: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने मुखिया माधवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा की क्रूरता से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पास हुई इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। मुखिया मुन्ना मिश्रा अपनी क्रेटा कार से परिवार के साथ सीतामढ़ी स्थित अपने आवास लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल
Sitamarhi Firing
बता दें, अपराधियों ने मुखिया को कुल पांच गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुन्ना मिश्रा सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया थे। उनकी हत्या के बाद पूरे गांव और पंचायत में मातम का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी तरफ, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रामकृष्ण मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के लिए बता दें, डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को खंगाला जा रहा है, जिससे हत्यारों तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा, मुन्ना मिश्रा पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिससे पुलिस मामले को आपसी रंजिश और आपराधिक एंगल से भी जांच रही है। इस हत्या ने सीतामढ़ी के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा।
सिर्फ 30 घंटे काम कर शख्स ने कमाएं 2.15 करोड़, जानिए कैसे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.