Hindi News / Bihar / In Siwan Peoples Health Deteriorated Again Due To Poisonous Liquor 1 Died 2 Lost Their Eyesight

सीवान में जहरीली शराब से फिर बिगड़ी लोगों की तबीयत, 1 की मौत, 2 की गई आंखों की रौशनी

India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है, जिससे माहौल में तनाव बढ़ गया है। बता दें, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है, जिससे माहौल में तनाव बढ़ गया है। बता दें, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनमें से दो की आंखों की रोशनी चली गई है। मामला लकड़ी नवीगंज प्रखंड के नवीगंज गांव का बताया जा रहा है।

कंधे के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

चिराग पासवान की ‘मां’ को घर से निकाला, दरवाजे पर जड़ दिया ताला, जानिए क्‍या है बवाल मामला?

Liquor in Bihar

जानें पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, बीमार सभी व्यक्तियों को पहले लकड़ी नवीगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा, स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से ही बीमार लोगों का आना शुरू हो गया था। ऐस में, उन्होंने बताया कि दो मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई थी और अन्य लोग भी गंभीर हालत में थे। पूछने पर बीमार लोगों ने डॉक्टर को बताया कि उन्होंने शाम को शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी।

मामले पर शुरू हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शराब में जहरीले पदार्थ की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ी। गौरतलब है कि पिछले महीने भी सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड और लकड़ी नवीगंज में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे माहौल में काफी अफरा-तफरी मची थी। इस घटना के बाद से ही इलाके में शराब पीने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शराब का सेवन जारी है। पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर जहरीली शराब से आ रही है।

कार्तिक पूर्णिमा पर गया के विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षाबल तैनात

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue