होम / Jamui Fake IPS: फेक IPS मिथिलेश का नया सपना! अब चल पड़ा डॉक्टर बनने…

Jamui Fake IPS: फेक IPS मिथिलेश का नया सपना! अब चल पड़ा डॉक्टर बनने…

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 24, 2024, 10:55 am IST

Fake IPS Mithilesh is now want to become a doctor

India News Bihar (इंडिया न्यूज) Jamui Fake IPS: जमुई से गिरफ्तार फेक IPS अधिकारी मिथिलेश का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मिथिलेश, जिसे 20 सितंबर को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था, का कहना है कि अब वह डॉक्टर बनकर लोगों की जान बचाना चाहता है।

Read More: Politics News: पूर्व विधायक मेवाराम जैन की बढ़ी मुसीबत, सांसद बेनीवाल ने बोल दी ये बड़ी बात

वीडियो हुआ वायरल

18 साल का मिथिलेश, जिसने खुद को IPS अधिकारी बताकर लोगों को धोखा दिया, का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि अब उसकी नई ख्वाहिश डॉक्टर बनने की है। जब उससे पूछा गया कि डॉक्टर बनकर वह क्या करेगा, तो उसने जवाब दिया, “मैं सबकी जान बचाऊंगा।” बता दें कि इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों की हंसी रुक नहीं रही, जबकि कुछ लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। मिथिलेश का दावा था कि उसने दो लाख रुपये देकर IPS की वर्दी और पिस्टल हासिल की थी, जो कि नकली निकले।

चारों तरफ इस मामले की चर्चा 

मामले की जांच अभी चल रही है, और चारों तरफ इस फेक IPS अधिकारी की गिरफ्तारी की चर्चा है। मिथिलेश का कहना है कि वह अब पुलिस नहीं डॉक्टर बनना चाहता है, लेकिन उसकी यह बात लोगों के लिए हंसी का कारण बन गई है। इसके अलावा, पुलिस ने उसकी धोखाधड़ी की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की है और मामले की तहकीकात जारी है।

Read More: जंग के बीच एक पुल को लेकर रूस और यूक्रेन क्यों हुई झड़प? युद्ध का भविष्य इंटरनेशनल कोर्ट के निर्णय पर निर्भर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT