India News (इंडिया न्यूज),Prashant Kishor: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के दौरों का दौर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिसंबर के मध्य से दौरे पर निकलने वाले हैं। इस दौरान वे महिलाओं से संवाद करेंगे।
इस पर तंज कसते हुए शनिवार को जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सरगना प्रशांत किशोर (पीके) ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा तो की, लेकिन इससे बिहार की कितनी समस्याएं हल हुईं! उन्होंने बयान जारी कर राजनीतिक दलों से पूछा कि आप किस समाधान या भरोसे की बात कर रहे हैं? जनता अब इतनी मूर्ख नहीं है- प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता अब इतनी मूर्ख नहीं है। यात्रा में भीड़ दिखेगी। पैसे के बल पर और जाति के नाम पर लोग जुटेंगे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. नीतीश ने जनता का सबसे ज्यादा भरोसा तोड़ा है।
पीके ने कहा कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू और नीतीश का राज है, लेकिन इस दौरान न तो बिहार में गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, न बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था सुधरी और न ही रोजगार के अवसर मिले। रविवार को गोपालगंज के अंबेडकर भवन में जेडीयू की ओर से जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सम्मेलन में बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे और आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति तैयार करने का काम करेंगे।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि वे अपने संकल्प और जन सुराज अभियान से एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे। जन सुराज पार्टी (JSUPA) की रणनीति 2025 में सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की है। प्रशांत किशोर का कहना है कि वे यह काम राजनीतिक विशेषज्ञों की टिप्पणियों के आधार पर नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को समझाने और समझाने के लिए जो भी संभव होगा, ईश्वर द्वारा दी गई शक्ति और बुद्धि का इस्तेमाल किया जाएगा।