India News(इंडिया न्यूज़),Pappu Yadav: होली और जुमे के मौके पर देशभर में चल रहे विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। पटना में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कुछ नेताओं को सांप्रदायिकता फैलाने के एजेंडे पर तैयार करती है, ताकि देश में माहौल खराब किया जा सके।
पटना में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पप्पू यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ फूलों और रंग-गुलाल के साथ होली खेली। इस मौके पर उन्होंने सभी धर्मों के बीच सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि बिहार की गंगा-जमुनी तहजीब को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “हमारे देश की संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब वाली है। ऐसे में सांप्रदायिक सोच कभी हावी नहीं हो सकती। होली और रमजान दोनों को प्रेम और शांति से मनाना चाहिए।”
Pappu Yadav: ‘माहौल खराब…’ होली-जुमा विवाद पर पप्पू यादव ने BJP के लिए उगला जहर
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि पार्टी का एजेंडा है कि कुछ नेताओं को तैयार कर ऐसे बयान दिलवाए जाएं, जिससे समाज में तनाव उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा इस प्रकार का माहौल बनाकर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना चाहती है। पप्पू यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने नेताओं पर नियंत्रण रखना चाहिए, जो अनर्गल बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि ऐसे नेताओं को नहीं रोका गया तो जनता को इसका इलाज करना आएगा।”
उधर, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम और सद्भाव का पर्व है, जो गिले-शिकवे मिटाकर भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने कहा, “होली रंग और उमंग का त्योहार है, जो सत्य पर असत्य की और अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक है। इस पर्व पर हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को कष्ट पहुंचे या किसी की भावना आहत हो।” पप्पू यादव ने बिहारवासियों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी उकसावे में न आएं और आपसी सद्भाव बनाए रखें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.