Hindi News / Bihar / Shameful I Will Give You Ten Thousand Rupees For One Night Know The Whole Story

शर्मनाक! एक रात का दस हजार दूंगा,जानिए पूरी कहानी

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के पटना से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। बता दें कि 40 साल के दुकानदार ने 15 साल की लड़की के साथ छेड़खानी की। मामला पटना के पीरबहोर थाना इलाके में। शनिवार शाम घर से किराने के दुकान पर सामान लेने […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के पटना से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। बता दें कि 40 साल के दुकानदार ने 15 साल की लड़की के साथ छेड़खानी की। मामला पटना के पीरबहोर थाना इलाके में। शनिवार शाम घर से किराने के दुकान पर सामान लेने गई नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी का नाम राजा है।

एक रात का दस हजार रुपया दूंगा

आपको बता दें कि घटन के बाद नाबालिग पीड़िता ने कहा कि मैं अपने घर से किराने का सामान लाने गई थी, तभी राजा मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। मैंने विरोध किया तो मेरा हाथ पकड़ कर ले जाने लगा और मुझसे कहा कि “चलो मेरे साथ। मैं हवाई जहाज से तुम्हें घुमाने ले चलता हूं। मैं इसके एवज में तुम्हें एक रात का दस हजार रुपया दूंगा।” यह सुनते ही मैं शोर मचाने लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने घर वालो को दी तब घर वालो ने इसकी लिखित शिकायत पीरबहोर थाना में दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद महिला दारोगा ने आरोपी के घर पर छापेमारी की लेकिन आरोपी के घर के सभी सदस्य फरार मिले। शनिवर शाम को पीरबहोर थाने को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजा अशोक राजपथ के पिलर नंबर 25 के पास किसी से मिलने आया है। सूचना मिलते ही दरोगा भवानी झा ने उसे गिरफ्तार करने पहुंचीं तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने फौरान आरोपी राजा को खदेड़ कर पकड़ लिया और थाने लेकर चली गई। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue