Hindi News / Bihar / Thawe To Patliputra Express Will Run 3 Days A Week Know The Update

हफ्ते में 3 दिन चलेगी थावे से पाटलिपुत्र जाने वाली एक्सप्रेस, जानें अपडेट

India News (इंडिया न्यूज),Railway: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से बरौली, सिधवलिया, मशरक, मढ़ौरा और खैरा होते हुए छपरा ग्रामीण जंक्शन से जाने वाली पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अगले 28 फरवरी यानी लगातार 3 महीने तक के लिए संशोधित करते हुए वीक में 3 दिन चलाने का निर्णय किया […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Railway: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से बरौली, सिधवलिया, मशरक, मढ़ौरा और खैरा होते हुए छपरा ग्रामीण जंक्शन से जाने वाली पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अगले 28 फरवरी यानी लगातार 3 महीने तक के लिए संशोधित करते हुए वीक में 3 दिन चलाने का निर्णय किया गया है। इस कारण पाटलिपुत्र तक यात्रा करने वाले गोपालगंज और सारण जिले के यात्रियों के लिए मनहूस खबर है। क्योंकि थावे से चलकर पटना रेलखंड के पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने के लिए उक्त ट्रेन के शेड्यूल में विभागीय स्तर पर संशोधन किया गया है।

ध्यान देने की आवश्यकता होगी

आपको बता दें कि इस ठंड के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों को पटना जाने से पहले 1 बार ट्रेन का समय और दिन देखना आवश्यक हो गया है। क्योंकि ठंड की शुरुआत होने से पहले ही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को सप्ताह में 3 दिन किया गया है, जिस कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इसके लिए समय सारणी पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

बिहार में एक और अब्दुल! Free Fire के बहाने फसाया जाल में, फिर हैवानों ने बेरहमी से नोचा, खबर जानकर हर हिंदू लड़की की कांप उठेगी रूह

गुरुवार और शनिवार को चलेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि गाड़ी संख्या 15080 अप और 15079 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में परिवर्तन के बाद अब प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। हालांकि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इस ट्रेन का परिचालन अगले 28 फरवरी तक निरस्त करने से संबंधित आदेश जारी की गई है।

एक्यूएनर्जी से दूर होगी महाकुंभ में यात्रियों की थकान और बीमारी, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए मेला प्रशासन ने कसी कमर

Tags:

biharBreaking India NewsIndia newslatest india newsRailwaytoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue