India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पटना पहुंच रहे हैं। जानकारी के मताबिक, उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने विशेष तैयारियां की हैं। बता दें, राहुल गांधी दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह बापू सभागार जाएंगे। यहां पर आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे।
Rahul Gandhi Visit Bihar
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बताया कि यह सम्मेलन बिहार में संविधान की सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। राहुल गांधी का संबोधन इस दिशा में पार्टी की नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट करेगा। इसके साथ-साथ बापू सभागार में दो घंटे के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम जाएंगे। यहां वह नवनिर्मित इंदिरा भवन का उद्घाटन करेंगे और इसकी चाबी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे। इसके अलावा, वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
बता दें, राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले भाजपा ने राजधानी पटना में कई पोस्टर लगाए हैं, जिनमें उन पर निशाना साधा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि भाजपा उनके दौरे से बौखला गई है, इसलिए ऐसी हरकतें कर रही है। बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी का यह दौरा आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी करीब छह घंटे पटना में रहेंगे।
UP में 9 साल से टीचर की नौकरी कर रही थी Pakistani महिला, दस्तावेज निकले फर्जी, जांच में जुटी पुलिस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.