Hindi News / Trending / Bigg Boss 17 Salman Classed The Housemates In Weekend Ka Vaar Contestant Fainted With Anger

Bigg Boss 17: सलमान ने वीकेंड का वार में घर वालों की लगाई क्लास, गुस्से से बेहोश हुई कंटेस्टेंट

India News (इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 में सलमान खान का जब भी वीकेंड का वार एपिसोड आता है। तो फैंस बेसब्री हो जाते हैं। स्क्रीन पर सलमान और कंटेस्टेंट्स की बातचीत का फैंस पूरे हफ्ते इंतजार करते हैं। ऐसे में बिग बॉस के नए एपिसोड के दौरान सलमान खान […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 में सलमान खान का जब भी वीकेंड का वार एपिसोड आता है। तो फैंस बेसब्री हो जाते हैं। स्क्रीन पर सलमान और कंटेस्टेंट्स की बातचीत का फैंस पूरे हफ्ते इंतजार करते हैं। ऐसे में बिग बॉस के नए एपिसोड के दौरान सलमान खान को मुनव्वर की गर्लफ्रेंड आयशा खान पर निशाना साधते हुए देखा गया। सलमान द्वारा बोली गई बातों को आयशा सह नहीं पाई और अंकिता लोखंडे के पास जाकर रोने लगी और लगातार रोने की वजह से वह फिर से बेहोश हो गई। जिस वजह से उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के तहत घर वापस भेजना पड़ा।

गुस्से का शिकार हुई आयशा

वीकेंड का बाहर एपिसोड में आयशा को सलमान के गुस्से का शिकार होते हुए देखा गया। अपने खराब तबीयत के कारण आयशा बिग बॉस 17 को अब अलविदा कह चुकी है। बता दे की लेटेस्ट एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा से लेकर बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने आयशा पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने मुनव्वर के नाम का इस्तेमाल किया है और लाइमलाइट हासिल की है। उन्हें बिग बॉस के शो में आना था इसलिए उन्होंने मुनव्वर का नाम इस्तेमाल किया और अब जब वह घर के अंदर आ चुकी है तो वह मुनव्वर के साथ लव एंगल दिखाने की कोशिश कर रही है, ताकि वह भी सेलिब्रिटी बन सके। Bigg Boss 17

एक बच्चे की मां को अपनी ही सहेली से हुआ इश्क, गुपचुप राचाई शादी, मौत पर खत्म हुई कहानी

Bigg Boss 17

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar farooqui aamir trt fan page❤️ (@rushaansiddiqui_5817)

टूट गई आयशा

बता दे की आयशा के घर में आने के बाद से यह पहला वीकेंड का वार था। जिसमें वह सलमान खान के सामने आई। उन्होंने अपने मुंह से आयशा का नाम भी नहीं लिया था। सलमान सिर्फ इतना बोल रहे थे कि मुनव्वर और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में हम बात नहीं करेंगे। इस हफ्ते सलमान ने उनका नाम तो नहीं दिया लेकिन आयशा का नाम लेकर उन्होंने इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर काफी इल्जाम लगाए उन्होंने उनके सभी इरादों को नेशनल टेलीविजन के सामने खोल कर रख दिया।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Ankita Lokhandeayesha khanBigg Boss 17India News EntertainmentMunawar FaruquiSalman Khanअंकिता लोखंडेआयशा खानबिग बॉस 17मुनव्वर फारुकीसलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue