संबंधित खबरें
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
भगदड़ पीड़ित परिवार की ओर अल्लू अर्जुन ने बढ़ाया मदद का हाथ, करेंगे इतने करोड़ की मदद
19 साल पहले बॉलीवुड की इस हसीना के साथ हुआ था ये दर्दनाक कांड, छोड़नी पड़ गई थी इंडस्ट्री, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
इंडिया छोड़ने की ड़रावनी खबरों के बीच इस देश में दिखे विराट और अनुष्का, क्या यहीं बसने का है प्लान? वायरल फोटो ने मचाई खलबली
शादी से पहले इस मशहूर अदाकारा के सामने रख दी ये मांग, एक्ट्रेस ने भरी महफ़िल में कर दिया था बेइज्जत! प्यार में बदनाम हुए कई सुपरस्टार
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Celebs on Sanjay Gadhvi Death: बॉलीवुड की ‘धूम’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके जाने-माने निर्देशक संजय गढ़वी (Sanjay Gadhvi) का निधन हो गया है। बता दें कि आज यानी 19 नवंबर को निर्देशक संजय गढ़वी का हार्ट अटैक आने के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। संजय सिर्फ 57 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। बता दें कि उनकी मौत की खबर सुनने के बाद हर कोई सदमे में आ गया है। संजय गढ़वी के निधन से सिनेमा जगत में भी शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन, रवीना टंडन से लेकर यश राज फिल्म्स समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है।
आपको बता दें कि एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया पर संजय गढ़वी की एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने संजय की ये फोटो तब ली थी, जब हम दक्षिण अफ्रीका में ‘धूम 2’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे। हमने एक साथ 2 फिल्में बनाईं- ‘धूम’ और ‘धूम 2’। संजू, जब मैंने पिछले हफ्ते आपसे बात की थी और हम अपनी शूटिंग और यादों को याद कर रहे थे, तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह की पोस्ट लिखनी पड़ेगी।”
I took this photo of Sanjay whilst we were filming the climax of Dhoom 2 in South Africa. We made 2 films together – Dhoom and Dhoom 2. Sanju, when I spoke to you last week and we were reminiscing about our shoots and memories I would never have imagined even in my craziest… pic.twitter.com/zHvoy3FVVl
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 19, 2023
इसके आगे अभिषेक बच्चन ने लिखा, “मैं विश्वास से परे हैरान हूं। तुम्हें मुझ पर विश्वास था, तब भी जब मुझे विश्वास नहीं था। आपने मुझे मेरी पहली हिट दी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता या यह व्यक्त नहीं कर पाऊंगा कि इसका मेरे लिए क्या मतलब था। मैं आपकी दोस्ती को हमेशा संजो कर रखूंगा। शांति से आराम करो मेरे भाई।”
बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर संजय गढ़वी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी एक फोटो को पोस्ट किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “गढ़वी, बहुत जल्दी यार। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि आपके साथ एक अध्याय समाप्त हो गया है।”
संजय गढ़वी के निधन पर यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट किया है, जिस पर लिखा, “स्क्रीन पर उन्होंने जो जादू रचाया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। उसकी आत्मा को शांति मिलें, संजय गढ़वी।”
The magic he created on screen will be cherished forever. May his soul rest in peace. #SanjayGadhvi pic.twitter.com/1wstfQZpFO
— Yash Raj Films (@yrf) November 19, 2023
फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने एक्स (ट्वीटर) पर दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “बहुत जल्दी चले गए दोस्त। आपकी हमेशा खुश रहने वाली ऊर्जा को याद करूंगा। मेरे दोस्त, तुम्हें शान्ति मिले।”
Gone too soon buddy.
Will miss your always happy energy.
Rest In Peace my friend. pic.twitter.com/VG6xMXwKrh— Sanjay Rajprakash Gupta (@_SanjayGupta) November 19, 2023
निर्देशक कुणाल कोहली ने भी संजय गढ़वी के निधन पर अपना दुख जताते हुए लिखा, “यह चौंकाने वाली खबर है। कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपकी मृत्यु का लेख लिखना पड़ेगा। YRF में कई सालों तक कार्यालय शेयर किया, लंच डब्बे और चर्चाएं कीं। तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे दोस्त। इसे स्वीकार करना मेरे लिए बहुत कठिन है।”
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.