India News (इंडिया न्यूज), ATM Interchange Fees 1 May 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि जल्द ही आम जनता को ATM से पैसे निकालने के लिए ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। फिलहाल बैंक ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह अपने ग्राहकों पर बढ़ी हुई ATM इंटरचेंज फीस का बोझ डालना चाहता है या नहीं। RBI ने ATM से कैश निकालने जैसे वित्तीय लेनदेन के लिए फीस में 2 रुपये और बैलेंस चेक करने जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए फीस में 1 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
आरबीआई (RBI) ने 1 मई से इन ट्रांजेक्शन फीस बदलावों को लागू करने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद अब ग्राहकों को कैश निकालने के लिए 17 रुपये से लेकर 19 रुपये तक इंटरचेंज फीस देनी होगी। वहीं, ATM से अकाउंट बैलेंस चेक करने की फीस 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो जाएगी। इससे आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
ATM Interchange Fees 1 May 2025 (1 मई 2025 से एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा शुल्क)
पत्नी ने कमरा बंद कर पति के साथ की ऐसी हरकत, सहम गया बेचारा, Viral Video देख निकल जाएगी चीखे
ATM इंटरचेंज फीस वह चार्ज होता है जो एक बैंक दूसरे बैंक को तब देता है जब आप उसका ATM इस्तेमाल करते हैं। ATM से ट्रांजेक्शन के बाद बिल में इसकी जानकारी भी दी जाती है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 13 मार्च को बैंकों को इस बदलाव की जानकारी दी थी और एनपीसीआई ने आरबीआई से इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में अब आरबीआई ने इसे मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, एटीएम ऑपरेटरों को मौजूदा इंटरचेंज फीस से अपने वित्तीय काम पूरे करने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में आरबीआई ने इस फीस को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
बैंक अपने ऊपर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए यह फीस बढ़ा रहे हैं। फरवरी में बैंक एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हालांकि बैंकों ने अभी यह तय नहीं किया है कि वे बढ़ी हुई इंटरचेंज फीस ग्राहकों पर लगाएंगे या नहीं, लेकिन अगर एटीएम इंटरचेंज फीस ग्राहकों पर लगाई जाती है तो उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। यह आमतौर पर ट्रांजेक्शन का एक प्रतिशत होता है और अक्सर ग्राहकों को इसका भुगतान भी करना पड़ता है। इस फैसले का अब छोटे बैंकों पर काफी असर पड़ेगा। दूसरे बैंकों को उनका भुगतान काफी हद तक बढ़ जाएगा।