Hindi News / Business News / Recurring Deposit Benefits Every Month Invest

Recurring Deposit Benefits हर महीने करें रेकरिंग डिपाजिट में इन्वेस्ट, 5 साल बाद पाएं अच्छा फंड

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : Recurring Deposit Benefits : रिकरिंग डिपॉजिट रेगुलर छोटी बचत का एक सेफ और बेहतर तरी‍का है । किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में  आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आपको बड़ा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आरडी के जरिए आप हर महीने एक किस्‍त के रूप […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Recurring Deposit Benefits : रिकरिंग डिपॉजिट रेगुलर छोटी बचत का एक सेफ और बेहतर तरी‍का है । किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में  आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आपको बड़ा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आरडी के जरिए आप हर महीने एक किस्‍त के रूप में जमा करते हैं। कॉमर्शियल बैंकों के अलावा कस्‍टमर कई ऐसे नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनियां (NBFCs) हैं, जिनमें आरडी अकाउंट खुलावा सकते हैं।

भारत करेगा जवाबी हमला, कश्मीर अटैक के बाद दहशत में पाकिस्तान के निवेशक, औंधें मुंह गिरा कराची स्टॉक एक्सचेंज

Recurring Deposit Benefits

RD अकाउंट के लिए कौनसे डॉक्‍यूमेंट्स है जरूरी (Recurring Deposit Benefits)

कंपनी के मुताबिक, आरडी अकाउंट (Recurring Deposit Account)  खुलवाने के लिए कुछ डॉक्‍यूमेंट्स देने पड़ेंगे। कस्‍टमर को सेल्‍फ अटेस्‍टेड आईडी प्रूफ, सेल्‍फ अटेस्‍टेड एड्रेस प्रूफ, फोटो, कैंसल्‍ड चेक देना होगा। मैच्‍योरिटी पर यह सुविधा है कि रिफंड अमांउट सीधे कस्‍टमर के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा। बच्‍चों एजुकेशन फीस, शादी जैसी जरूरतों के लिए आरडी में निवेश एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है।

बैंक या पोस्ट ऑफिस ने खुलवा सकते हैं RD अकाउंट (Recurring Deposit Benefits)

RD एक तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम है। कोई भी व्यक्ति इसका खाता आप पोस्‍ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस RD की अवधि 5 साल है। इसमें आप अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। हालांकि यह अवधि सलाना आधार पर बढ़ेगी। मतलब आपको 5 साल बाद हर एक साल के लिए इसे बढ़ाना होगा।

बड़ी बचत के लिए पोस्‍ट ऑफिस की आरडी करेगी मदद (Recurring Deposit Benefits)

पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मेच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर भले ही आपको ब्याज नहीं मिले, पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है।

एक व्यक्ति अपने नाम खुलवा सकता है एक से ज्यादा खाते (Recurring Deposit Benefits)

इतना ही नहीं आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

5 साल तक 1 हजार महीने निवेश करने पर बन जाएगा 70 हजार का फंड (Recurring Deposit Benefits)

इंडिया पोस्ट की आरडी में अगर आप 1 हजार रुपए प्रति महीने की रकम इन्वेस्ट करते हैं तो 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद मच्याेर होने पर यह लगभग 69,748 रुपए हो जाएंगे।

Also Read : Small Business Ideas in India 10 हज़ार लगाइए लखपति बन जाइए, जानिए कैसे

Also Read : Online Business Ideas for 2021 ऑनलाइन बिजनेस करके कमा सकते हैं लाखों

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue