India News CG (इंडिया न्यूज़), Balodabazar News: बलौदाबाजार से जुड़ी एक खबर पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की आज कोर्ट में पेशी होने जा रही है। मामला बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा का है, जिसके लिए विधायक देवेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहराया गया था। 10 जून को मुरादाबाद जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई इस हिंसा के दौरान धार्मिक चिन्हों का अपमान किया गया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।
Read More: CM Bhajanlal Sharma: सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, मथुरा से उज्जैन तक बनेगा ‘श्रीकृष्ण गमन पथ’
Balodabazar Violence
इस घटना के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर 17 अगस्त से जेल में बंद कर दिया था। आरोप है कि देवेंद्र यादव ने अलग-अलग संगठनों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जिसमें आंदोलन के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की गई थी। विशेष रूप से मंदिर के गेट को तोड़ने और अमरगुफा में तीन जैतखाम को काटकर फेंकने की घटनाएं सामने आई थीं।
हिंसा और धार्मिक चिन्हों के अपमान के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मामले की सुनवाई आज 27 अगस्त को कोर्ट में होनी है, जहां पिछली बार की तरह ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी। बता दें कि देवेंद्र यादव भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक हैं और उनकी गिरफ्तारी के बाद से पूरे इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई के लिए तैयार है।