India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर करने वाली खबर आई है जिसमें पुलिस ने एक गंभीर अपराध के मामले में आरोपी जाहिद हुसैन (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। फिलहाल, आरोपी पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र* में धारा 366, 376(2) और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Palwal News
बता दें, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महिला-संबंधी अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और अपराध सिद्ध होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना हमारा कर्तव्य है। सूचना मिलते ही इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम सन्ना से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, 2023 से आरोपी जाहिद हुसैन ने प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसके अलावा, आरोपी ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर डेढ़ से ढाई लाख रुपए की ठगी भी की।
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी* और महिला सुरक्षा के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। इस मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाने में लगी हुई है। ऐसे में, जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न्याय की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है।
Delhi Crime: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी, नशीले पदार्थ का रेट जान रह जाएंगे हैरान