होम / छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने राज्य की जनता को लिखा खत, कही ये बात

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने राज्य की जनता को लिखा खत, कही ये बात

PUBLISHED BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 3, 2023, 7:15 am IST
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने राज्य की जनता को लिखा खत, कही ये बात

Chhattisgarh Assembly Election 2023

India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। वहीं अब पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रौक साामने आया है जहां विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता के नाम एक खत लिखा है। जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

पीएम मोदी ने लिखा खत में ऐसा- पीएम मोदी

जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने खत की शुरुआत में लिखा, “मेरे प्रिय छत्तीसगढ़वासियों, प्रभु श्री राम के ननिहाल की इस पावन धरा को आपके प्रधानसेवक का प्रणाम। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 23 वर्ष पूरे हो रहे हैं। यह एक ऐसा समय है जहां हर कोई ऊर्जा, गतिशीलता और गौरव की नई सीमाओं को पार करने की इच्छा से भरा हुआ है। ऐसे समय में मेरी आप सभी से करबद्ध अपील है कि भाजपा को आशीर्वाद दें और हमारी पार्टी को एक बार फिर दृढ़ संकल्प और नई ऊर्जा के साथ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर दें।

भाजपा का छत्तीसगढ़ से खास रिश्ता- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी पार्टी का छत्तीसगढ़ से बहुत खास रिश्ता है. राज्य के लोग बड़े गर्व से याद करते हैं कि कैसे अटल जी ने यहां के लोगों, विशेषकर गरीबों, दलितों, पिछड़े और आदिवासी समुदायों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से इस राज्य का निर्माण किया था. दुर्भाग्य से पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य स्तर पर वह सुशासन नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. राज्य की कांग्रेस सरकार ने लोगों की इच्छाओं की कोई परवाह नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने एक पार्टी के ATM के रूप में राज्य की सत्ता का दुरुपयोग किया है. छत्तीसगढ़ में सत्ता के गलियारे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, शासन में जड़ता और कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी वाली राजनीति से भरे हुए हैं. जिससे राज्य की जनता बहुत परेशान है. कांग्रेस ने राज्य की जनता के लिए कुछ नहीं किया. यहां विकास के पैरामीटर्स लगातार गिर रहे हैं. राज्य भारी कर्ज में डूबा हुआ है. जिसका असर निश्चित रूप से यहां के युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य को टॉप गियर में शासन की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की सरकार रिवर्स गियर में शासन का संचालन कर रही है।

किसानों की जरूरतों के लिए भाजपा- पीएम मोदी

अपने खत में पीएम ने आगे लिखा, “छत्तीसगढ़ में भाजपा की विकासोन्मुख डबल इंजन सरकार बनते ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिचोलियों और लूटने वालों को हटा कर विकास का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो यहां के किसानों की जरूरतों को पूरा कर सकती है. केंद्र की हमारी सरकार पीएम- किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान को 28 हजार रुपए दे चुकी है. हमने कृषि के लिए ज्यादा बजट किसानों के लिए बेहतर बाजार सुनिश्चित किया है. ये केंद्र की भाजपा सरकार ही है जिसने छत्तीसगढ़ के थान किसानों से धान खरीदकर उन्हें एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी है। छत्तीसगढ़ के किसान भी राज्य की पहले रही भाजपा सरकार के कार्यों को बड़े स्नेह से याद करते हैं। इस तरह आपका भाजपा के लिए दिया गया वोट राज्य में कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए बोट होगा. हमारी पार्टी आदिवासी समुदायों के कल्याण के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है. यह अटल जी की सरकार ही थी जिसने जनजातीय मामलों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और उनके लिए अलग बजट आवंटित किया. पिछले दशक में, दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में भौतिक और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर, दोनों का रिकॉर्ड विकास हुआ है. सड़कें, रेलवे, स्कूल, अस्पताल रिकॉर्ड गति से बनाए जा रहे हैं. भारत सरकार के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जनजातीय क्षेत्रों को काफी लाभ हुआ है। भारत सरकार के निरंतर प्रयासों से माओवादी हिंसा में गिरावट आई है और क्षेत्र में शांति आ रही है।

कांग्रेस आदिवासी से करती है नफरत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने ये भी लिखा, “लेकिन कांग्रेस आदिवासी समुदाय के लोगों से नफरत करती है. पिछले साल, भाजपा ने ही राष्ट्रपति के रूप में एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के नाम को प्रस्तावित किया था. यह दुख की बात है कि कांग्रेस ने इसमें भी राजनीति करते हुए एक आदिवासी महिला की उम्मीदवारी का विरोध किया. भाजपा के लिए वोट आदिवासी समुदायों के कल्याण और सम्मान के लिए वोट है. कांग्रेस जहां अपना पंजा रखती है, वहां हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होने लगते हैं. दस साल पहले, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी भारत हजारों करोड़ के घोटालों के दाग से घिरा हुआ था. दुनिया भर में लोगों को संदेह था कि क्या भारत आगे बढ़ पाएगा? ऐसे समय में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया. हमने देश को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की और ये कार्रवाई आज भी जारी है. इस प्रकार, भाजपा को दिया आपका वोट, छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का वोट होगा।

बच्चों का प्ररवाह करती है भाजपा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमारी पार्टी आपके बच्चों की परवाह करती है जबकि कांग्रेस सिर्फ अपने नेताओं के बच्चों की परवाह करती है. इस प्रकार, भाजपा के लिए वोट युवा नेतृत्व वाले विकास और हमारे युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए वोट होगा. दशकों तक पिछड़े समुदाय को कभी वह सम्मान नहीं मिला जिसका वह हकदार था. कांग्रेस पार्टी उनके वोट लेने में माहिर थी लेकिन उनके लिए काम करने में उनकी कभी दिलचस्पी नहीं रही. भाजपा ने पिछड़े समुदायों को प्रभावित करने वाले हर मुद्दों पर ध्यान दिया है. जन धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत जैसी प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों में अधिकतर पिछड़े समुदायों के लोग हैं. मुद्रा योजना के कारण, एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के बहुत से लोग अब नौकरी देने वाले बन गए. यह हमारी पार्टी ही है जिसने दशकों से लंबित ओबीसी आयोग बनाने का ऐतिहासिक काम किया. इस प्रकार, भाजपा के लिए वोट पिछड़े समुदायों को उनका हक दिलाने के लिए वोट होगा।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी
कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी
गड़बड़ियों के चलते राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया हुई रद्द, मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान
गड़बड़ियों के चलते राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया हुई रद्द, मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान
सत्यपाल मलिक का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, धारा 370, किसान आंदोलन और ‘एक देश, एक चुनाव’ पर दिए बड़े बयान
सत्यपाल मलिक का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, धारा 370, किसान आंदोलन और ‘एक देश, एक चुनाव’ पर दिए बड़े बयान
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत
Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत
छत्तीसगढ़ में चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
छत्तीसगढ़ में चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सौरभ शर्मा पर कसा शिकंजा, 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश के बाद लुकआउट सर्कुलर जारी
सौरभ शर्मा पर कसा शिकंजा, 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश के बाद लुकआउट सर्कुलर जारी
एक भैंस पर दो गांवों का दावा, बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई पुलिस फोर्स, DNA Test से पता लगाई जाएगी सच्चाई
एक भैंस पर दो गांवों का दावा, बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई पुलिस फोर्स, DNA Test से पता लगाई जाएगी सच्चाई
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
महाकुम्भ को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री
महाकुम्भ को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री
राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खुलेंगे ‘अटल ज्ञान केंद्र’, CM शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने किया शुभारंभ
राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खुलेंगे ‘अटल ज्ञान केंद्र’, CM शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने किया शुभारंभ
ADVERTISEMENT