संबंधित खबरें
CM काफिले के सामने बैठकर रेप पीड़िता ने न्याय की मांग, पुलिस को लेकर कहा…
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! काफिले की गाड़ियां टरकराने से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लगी चोट
ऑपरेशन थियेटर में बुजुर्ग हुआ जवान… लेट कर गाने लगा ये गाना, Video वायरल
छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में वन विभाग की हुई बड़ी कार्रवाई, तेंदुए की खाल के साथ…
रायपुर दक्षिण में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने जीत की हासिल, कांग्रेस में पसरा सन्नाटा
India News (इंडिया न्यूज), Deepak Vishwakarma, Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है, चुनावी साल को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी एक्टिव नजर आ रही है। एक तरफ प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी प्रदेश के 87 विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा निकालकर आम जनता के बीच जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अब सत्ता में काबिज कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने जा रही है, इन सब के बीच छत्तीसगढ़ में यात्रा की सियासत शुरु हो गई है। इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी जारी है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है लिहाजा जनता को साधने की हर कवायद राजनीतिक पार्टी करती हुई नजर आ रही है, हर वर्ग को साधने के लिए दोनों प्रमुख पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं जनता के बीच पहुंचने की भी पूरी कोशिश दोनों राजनीतिक पार्टी करती हुई नजर आ रही है। बीजेपी प्रदेश के दोनों छोर से परिवर्तन यात्रा निकाली रही है, इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बीजेपी जनता के बीच पहुंचकर राज्य सरकार की विफलताएं और केंद्र सरकार की योजनाएं बताने में जुटी हुई है
कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने जा रही है, 2 अक्टूबर से प्रदेश में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने जा रही है। जिसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के भरोसा यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि भरोसा नही ये भ्रष्टाचार यात्रा हैं इस यात्रा से कांग्रेस जनजन तक अपने काले कारनामे को बताएंगे।
प्रदेश में जहां बीजेपी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की विफलता जनता के बीच बता रही है तो वहीं कांग्रेस भरोसा यात्रा के माध्यम से प्रदेश के विकास को लेकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता को बताएगी। इन सब के बीच प्रदेश में यात्रा को लेकर बयानबाजी तेज है, एक तरफ जहां बीजेपी कांग्रेस के भरोसा यात्रा पर तंज कस रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी हमलावर है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि जिस चीज से लिप्त रहे हैं बीजेपी को वही याद आती है। हम लोगों ने जो कहा था उसमें बहुत कुछ किया, उस भरोसा यात्रा में हम लोग शामिल होंगे।
चुनाव नजदीक होने की वजह से छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टी एक्टिव है राजनीतिक पार्टी हर वो कवायद करने में जुटी है जिससे 2023 विधानसभा चुनाव में लाभ मिल सके, इसी को लेकर बीजेपी जहां परिवर्तन यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने जा रही है। लेकिन इन यात्राओं का लाभ किसे मिलेगा यह तो जनता का मूड ही तय करेगा।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.