India News Chhattishgarh (इंडिया न्यूज़) Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां कलेक्टोरेट से लौटते समय शिक्षिका की मौत हो गई। दरअसल शिक्षा का नाम हेमा सिंह है। वह जांजगीर चांपा की रहने वाली हैं। इस हादसे से परिवार सदमे में है।
हादसा बचेली-सुकमा रोड के पास
Chhattishgarh Road Accident
दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब कलेक्टोरेट से वापस लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक स्कूल का समय खत्म होने के बाद सभी शिक्षक कलेक्टर पहुंचे।इसके बाद लौटते समय शाम को यह हादसा बचेली-सुकमा रोड के पास हो गया।
शिक्षिका को तेज बोलेरो ने मारी टक्कर
दरअसल, शिक्षिका स्कूटी से थी इस दौरान तेज बोलेरो ने टक्कर मार दी इससे मौके पर मौत हो गई।इस घटना की सूचना परिजन को दी गई। वहीं शव को दंतेवाड़ा के अल्पताल में ले जाया गया। वहीं इस घटना से शिक्षको ने घटना पर शोक जताया। वहीं परिवार को सूचना मिलते ही दंतेवाडा के लिए रवाना हो गए।