संबंधित खबरें
बड़ा हादसा: राजनांदगांव में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा,हादसे की वजह आई सामने
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, नगर निगम में थीं कार्यरत, जांच में जुटी पुलिस
महतारी वंदन योजना धोखाधड़ी मामले में एक्शन, सनी लियोनी के नाम से खाता खोलने वाला गिरफ्तार
Chhattisgarh: लस्सी के डिब्बों से निकले कीड़े, फूड विभाग ने लिया सैंपल
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पंचायत भवन में BJP कार्यकर्ता की जमकर हुई पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला
सावधान अगर 31 दिसंबर तक नहीं किया ये काम तो हो जाएगा भारी नुकसान, केवल इतने दिन है आपके पास
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनहीन बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम एक दिव्यांग लड़के के सवाल पर भड़क गए और कहा कि ‘तुम्हारे पिताजी और चाचा ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है’।
सीएम भूपेश बघेल को वीडियो में यह कहते हुे सुना जा सकता है, “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… माँ ने की है… चाचा ने की है? तुम कुछ भी बोले जा रहे हो।” इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री उस दिव्यांग युवा को लगातार धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
सीएम बघेल का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने उन पर हमला बोला है। वीडियो को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ BJP ने ट्वीट किया, “भूपेश बघेल जी, जिस जनता के वोटों के दम पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, आज आप उन्हें ही आँख दिखा रहे हैं। भरे मंच से उनका ही अपमान कर रहे हैं। मत भूलिए जनता के सवालों का जवाब देना आपका कर्तव्य है, न कि जनता पर कोई अहसान। याद रखिए अहंकार रावण का नहीं टिका तो आप क्या चीज हैं।”
.@bhupeshbaghel जी, जिस जनता के वोटों के दम पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं आज आप उन्हें ही आंख दिखा रहे हैं। भरे मंच से उनका ही अपमान कर रहे हैं। मत भूलिए जनता के सवालो का जवाब देना आपका कर्तव्य है न की जनता पर कोई अहसान।
याद रखिए अहंकार रावण का नहीं टिका तो आप क्या चीज है। pic.twitter.com/CTgFFvCWpv— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 29, 2022
दरअसल, युवक आरक्षण और नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहा था। उसने मुख्यमंत्री बघेल से आग्रह किया कि चुनाव जीतने के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाए। इसके बाद सीएम बघेल गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा कि ‘तुम्हारे पिताजी ने कभी सीएम से बात की है’।
इस पर युवक कहता है, “जब मैं छोटा था तो मेरे पिता का निधन हो गया।” इसके बाद फिर सीएम कहते हैं, “तुम्हारी माँ ने कभी बात की है… चाचा ने कभी बात की है। तुमको मौका मिला है तो तुम मुझ पर आरोप लगाओगे?” इस पर युवक कहता है, “आरोप तो मैं लगा सकता हूँ। हर कोई एक दूसरे पर लगाता है। आप भी रमन सिंह पर, मोदी पर लगाते हैं सर।”
सत्य का सामना होने से अच्छे-अच्छो को पानी पिला देता है😊😊
सही प्रश्न करना मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है आपको??,😡😡
घमंड तो रावण को ले डूबा 😡😡
और आप तो!!!!!!@bhupeshbaghel@BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @IBC24News @RjNewslive #हताश_और_निराश_छत्तीशगढ़ pic.twitter.com/xcOjFHna64— Sonu dansena (@sonu_dansena) December 29, 2022
इसके बाद भी युवक सीएम बघेल से बात करते हुए कहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जा रही है और युवाओं को परेशान कर रही है। वह 76 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर वैकेंसी को दो-तीन गुना बढ़ाने का सुझाव देता है और कहता है कि इससे सभी वर्ग के लोग खुश हो जाएँगे और वे चुनाव भी जीत जाएँगे। युवक आगे कहता है कि उसे ग्रैजुएशन किए हुए पाँच साल हो गए और वह अभी तक बेरोजगार है।
युवक की बातें सुनकर वहाँ मौजूद लोग तालियाँ बजाने लगाते हैं। ऐसा होता देख मौके पर सुरक्षाकर्मी युवक से माइक छीनने की कोशिश करता है। यह भी कहा जा रहा है कि बाद में उसे धक्के मारकर बाहर भी निकाल दिया गया। इसके बाद वह युवक डर गया। हालाँकि, वहाँ मौजूद लोगों ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि कुछ नहीं होगा।
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम बघेल पर हमला बोला। रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं भूपेश बघेल, ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए।”
एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है।
लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं @bhupeshbaghel ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए। pic.twitter.com/PBMyCgGSUr
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 29, 2022
जानकारी दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए आजकल जनता से रूबरू हो रहे हैं। इसी क्रम में वह बेमेतरा जिले में पहुँचे थे। वहीं पर युवक की बातों पर सीएम अपना आपा खो बैठे। उसे सार्वजनिक रूप से पागल से कह दिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.