Hindi News / Chhattisgarh / Road Accident Terrible Collision Between Car And Pickup Vehicle Three Died On The Spot Condition Of Two Critical

कार और पिकअप वाहन में भयानक टक्कर, तीन की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोटगवां गांव के पास हुआ। घटना रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हुई। […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोटगवां गांव के पास हुआ। घटना रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हुई। गोवर्धनपुर गांव के चार युवक कार से अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान गोटगवां के पास उनकी कार की आमने-सामने से टक्कर एक पिकअप वाहन से हो गई। पिकअप में टमाटर लोड था और वह बनारस जा रहा था।

सीएम मोहन यादव का श्रमिक परिवारों को बड़ा तोफा, जाने क्या है पूरी योजना

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

Road Accident

हादसे में हताहत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सभी एयरबैग खुलने के बावजूद उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) के रूप में हुई है। कार में सवार चौथे युवक, बटई गांव निवासी विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क पर भयावह दृश्य था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने इस दुर्घटना को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।

अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, प्रशासन के किए व्यवस्था वादो पर उठे सवाल

Tags:

Chhattisgarh News in HindiChhattisgarh road accidentchhattisgarh road accident newschhattisgarh road accident todayIndia newsindia news hindiLatest Chhattisgarh News in HindiRoad accidentsurajpur road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue