इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़:
जिला सरगुजा में हाथियों द्वारा एक परिवार पर हमला कर कुचल दिया गया। जंगली हाथियों के इस हमले में पति, पत्नी और उनके चार साल के बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर गांव के करीब जंगली हाथियों ने एक दंपति और उनके बच्चे पर हमला बोल दिया। इस हमले में गौतम दास (30), पत्नी रीना दास (28) और उनके चार वर्षीय पुत्र युवराज की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुन्नी गांव निवासी गौतम दास अपने परिवार के साथ स्कूटी से उदयपुर गांव गया था कि जब वह वापसी के दौरान मोहनपुर गांव के पास पहुंचा तो एकदम जंगली हाथियों दंपति और बच्चे पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होेंने बचने का काफी प्रयास किया लेकिन हाथियों ने उन्हें कुचल दिया। उधर अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के दल को रवाना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां पर 25 हाथियों का दल घूम रहा है जोकि जानी नुकसान के साथ-साथ फसलों और घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा रहा है।