योगी के एरिया में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की एंट्री, सराफा कारोबारी से मांगी 30 लाख की रंगदारी

इंडिया न्यूज़ : लखनऊ के मशहूर सराफा कारोबारी खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने की खबर सामने आई है। बता दें, यह रंगदारी पंजाब जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर फोन कॉल करके मांगा गया है।

30 लाख रूपए की मांगी रंगदारी

बता दें, सराफा कारोबारी उत्कर्ष अग्रवाल खुन खुन जी कोठी में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मार्च की सुबह 11.35 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आया। पीड़ित उत्कर्ष की माने तो फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताया। धमकी में उसने उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रूपए देने को कहा।

पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

बता दें, उत्कर्ष ने जब पैसा देने से मना कर दिया, तो फोन करने वाले ने धमकाते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी । फिरौती मांगने वाले ने कहा “तुमको अपने परिवार से प्यार नहीं है क्या? तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं? यह कहते हुए धमकी देने वाले ने फोन कॉल डिस्कनेक्ट कर कर दिया। धमकी से घबराये उत्कर्ष सीधे चौक कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले को सूचित किया।

पुलिस ने बढ़ाई कारोबारी की सुरक्षा

धमकी मिलने के बाद कारोबारी उत्कर्ष अग्रवाल ने चौक थाने में FIR दर्ज कराई है। वहीं इस मामले के बाद फिलहाल पुलिस ने उत्कर्ष की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही साइबर क्राइम सेल की मदद से फोन करने वाले का पता लगाने में जुट गई है।

SHARE
Latest news
Related news