Covid Vaccine 100 crore target will be achieved soon
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Covid Vaccine : देशभर में जैसे जैसे कोरोना के केस बढ़ रहे है उतनी तेजी के साथ ही कोरोनो के केस अब थम रहे हैं। 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की बात की जाऐ तो अब तक देश में 99 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। जल्दी ही 100 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य हालिस कर लिया जाएगा। देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम 99 करोड़ के आंकड़े पर हैं। हम लगातार टारगेट को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं।
Covid Vaccine 100 crore target will be achieved soon
बीते एक दिन में महज 13,058 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। देखा जाए तो यह आंकड़ा बीते 231 दिनों में सबसे कम है। एक तरफ नए केसों में इतनी बड़ी कमी देखने को मिली है, वहीं बीते 24 घंटों में 19,470 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इसके साथ ही सक्रिय केसों का आंकड़ा भी घटते हुए 1,83,118 के स्तर पर आ गया है, जो 227 दिनों में सबसे कम है।