India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi School Bomb Threat: नोएडा में बुधवार को चार निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में एक 14 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस किशोर ने हाल ही में दिल्ली में हुई बम धमकी की घटनाओं से प्रेरणा ली थी और उसने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इंटरनेट डोंगल का उपयोग किया था, जिससे उसे ट्रैक किया गया।
बुधवार सुबह करीब 6.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा के चार निजी स्कूलों—स्टेप बाय स्टेप, द हेरिटेज, ज्ञानश्री और मयूर स्कूल—को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। जैसे ही यह जानकारी मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मियों, बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड को घटनास्थल पर भेजा। इन टीमों ने स्कूलों के परिसर की गहन तलाशी ली, जिसके बाद धमकी को फर्जी करार दिया गया।
Delhi School Bomb Threat
Delhi NCR Schools have received another bomb scare.
Schools from Delhi and Noida have received a fresh threat message. SoP is being followed. Investigation started
— ANI (@ANI) February 7, 2025
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए लड़के को ट्रैक किया, क्योंकि अपराध में उसके इंटरनेट डोंगल का उपयोग किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक ट्रायल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) सेवा का उपयोग कर फर्जी मेल भेजा था। लड़के ने बताया कि उसकी आगामी परीक्षा को लेकर उसे स्कूल छोड़ने का मन था, और उसे दिल्ली के स्कूलों में हुई ऐसी घटनाओं से प्रेरणा मिली थी।