India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मंत्री आतिशी के महिलाओं को ₹2500 देने के सवाल का करारा जवाब दिया।
रेखा गुप्ता ने खुलासा किया कि शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन आतिशी अपने विधायकों के साथ उनके पास आई थीं और सवाल किया था कि महिलाओं को ₹2500 कब दिए जाएंगे। इस पर गुप्ता ने कहा, “आतिशी जी चिंता मत कीजिए, यह हमारी जिम्मेदारी है। जनता से किए गए वादे हम पूरा करेंगे।
Delhi Assembly Session
Delhi HC: ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने पर दिल्ली HC का बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा
सीएम ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 10 साल की सरकार के बावजूद उन्होंने अपने सैकड़ों वादे पूरे नहीं किए, फिर भी सवाल पूछने का साहस रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी सिर्फ मीडिया में बने रहने और पब्लिसिटी पाने के लिए प्रयासरत हैं।
इसके बाद रेखा गुप्ता ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “बागवान ने भी न जाने कैसे कैसे शौक पाल रखे हैं, फूलों के गमलों में कांटे संभाल रखे हैं, इस सियासत में चिट भी इनकी, पट भी इनकी, हमने क्या बेवजह सिक्के उछाल रखे हैं? उनके इस बयान के बाद सदन में जोरदार चर्चाएं होने लगीं।
MP Assembly Session: 12 मार्च को पेश होगा बजट, कांग्रेस ने बैठकों की संख्या पर जताई आपत्ति