Hindi News / Delhi / Delhi Cm Atishi Inauguration Of New Academic Block In Delhis Sarvodaya Vidyalaya Cm Atishi Said World Class Education

Delhi CM Atishi: दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में नये एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन, CM आतिशी ने कहा- 'वर्ल्ड क्लास शिक्षा का…'

India News(इंडिया न्यूज),Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंडावली स्थित सर्वोदय विद्यालय के नये एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया, जिसमें 64 कमरे, 9 अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी और लिफ्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान आतिशी ने दिल्लीवासियों से शिक्षा के क्षेत्र में […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंडावली स्थित सर्वोदय विद्यालय के नये एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया, जिसमें 64 कमरे, 9 अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी और लिफ्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान आतिशी ने दिल्लीवासियों से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक इमारत सरकारी स्कूलों के बदलते स्वरूप को दर्शाती है और इसे वर्ल्ड क्लास फ्री शिक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

सरकारी स्कूलों की स्थिति में ऐतिहासिक बदलाव

मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी शिक्षा के निजी स्कूल के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 2015 से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत बदहाल थी, जहाँ बच्चों को जगह की कमी के चलते फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है और आज के सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। आतिशी ने यह भी कहा कि पहले लोग सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजना पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं।

Delhi Water Crisis: जल बोर्ड ने दी चेतावनी! इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, बूंद-बूंद के लिए तरस जाएगी दिल्ली

Delhi CM Atishi

Delhi Weather News: दिल्ली में सर्दी का अभी और करना पड़ेगा इंतजार, हवा की गुणवत्ता खराब

दिल्लीवालों के हाथ में भविष्य की शिक्षा का फैसला

सीएम आतिशी ने चेतावनी दी कि यदि सत्ता में कोई अन्य पार्टी आती है, तो सरकारी स्कूलों की यह प्रगति रुक सकती है। उन्होंने अभिभावकों से वर्ल्ड क्लास फ्री शिक्षा को बनाए रखने के लिए दिल्लीवासियों के फैसले को महत्वपूर्ण बताया। मनीष सिसोदिया ने इसे भावुक पल बताते हुए कहा कि मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव मुस्कुराती हुई स्कूल इमारतों से ही संभव है।

MP Weather Alert: दिवाली की खुशियों पर बारिश का साया, 9 जिलों में बूंदाबांदी का अनुमान

Tags:

Atishidelhi cmdelhi newsDiwali 2024educationIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue