Hindi News / Delhi / Delhi Election 2025 Arvind Kejriwal Made A Big Announcement Will Start Delhi Election Campaign Today

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली चुनावी कैंपेन का आज करेंगे आगाज

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने का ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार को पार्टी की ओर से 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने का ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार को पार्टी की ओर से 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद इस अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त सुविधाओं पर जारी बहस को भी प्रमुखता से उठाने की योजना बनाई है।

चुनावी तैयारी के बीच फ्री योजनाओं पर घमासान

आपस में 3 मर्द कर रहे थे घिनौना काम, पत्नी ने देखा तो बेरहमी से कर डाली हत्या, शव को लपेटा कंबल में और फिर…

Former Chief Minister Arvind Kejriwal

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ‘रेवड़ी कल्चर’ को लेकर तीखी बयानबाजी चल रही है। बीजेपी लंबे समय से आप सरकार की फ्री बिजली, पानी, और बस यात्रा जैसी योजनाओं को ‘रेवड़ी कल्चर’ करार देकर इन्हें जनता को गुमराह करने वाला बता रही है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आई तो ये सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। केजरीवाल ने जनता को आगाह किया है कि बीजेपी को वोट देने का मतलब कल्याणकारी योजनाओं को खत्म करना होगा। हालांकि, बीजेपी ने इस पर सफाई देते हुए दावा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो ये योजनाएं बंद नहीं होंगी, बल्कि नई योजनाएं शुरू की जाएंगी।

UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड बढ़ने से लोग परेशान, दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

आप की चुनावी तैयारियां तेज

फरवरी 2025 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पिछले 11 वर्षों से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार को पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। केजरीवाल ने इस बार साफ किया है कि टिकट देने में रिश्तेदारी को तरजीह नहीं दी जाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिदायत दी है कि टिकट उन्हीं को दिया जाएगा जो जनता के लिए काम करने का जज़्बा रखते हों। ‘रेवड़ी कल्चर’ को लेकर छिड़ी इस बहस ने चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि यह मुद्दा किस ओर रुख करता है और दिल्ली की जनता किसे अपना जनादेश देती है।

 India Gate Viral Video: सारे हदें पार…इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर लड़की ने किया डांस, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

 

Tags:

aapArvind KejriwalArvind Kejriwal NewsDelhi Breaking newsDelhi Latest NewsIndia newsindia news hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue