India News (इंडिया न्यूज),Delhi ka Mausam: दिल्ली में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश की कोई बूंद नहीं गिरी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा।
सुबह के समय ठंडक महसूस की गई, लेकिन दोपहर में धूप निकलने से हल्की गर्माहट का अहसास हुआ। पालम दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 33 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे वातावरण में उमस बनी रही।
दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव, छाए रहे बादल लेकिन नहीं हुई… क्या आज होगी बारिश?
सावधान! यूपी में आज से सताएगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मंगलवार को सुबह के समय स्मॉग और धुंध छाए रहने की संभावना है। दिन में बादल बने रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आने वाले सप्ताह में तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं, मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत लागू किए गए तीसरे चरण के नौ प्रतिबंधों को हटा लिया है। हालांकि, ग्रैप के पहले और दूसरे चरण के प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे। प्रतिबंध हटने से दिल्ली और एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगी रोक भी समाप्त हो गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।