Hindi News / Delhi / Delhi News Dark Spots Will No Longer Be Seen In Delhi Orders Issued To Install Street Lights In Ballimaran

Delhi News: दिल्ली में अब नहीं आएंगे 'डार्क स्पॉट' नजर! बल्लीमारान में स्ट्रीट लाइट लगाने के आदेश जारी

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली सरकार ने राजधानी को डार्क स्पॉट्स से मुक्त करने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने और बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली सरकार ने राजधानी को डार्क स्पॉट्स से मुक्त करने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने और बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बीएसईएस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

Delhi News: AAP को मिला बड़ा झटका! महिला सम्मान योजना पर एलजी ने दिए जांच के आदेश

CM Rekha ने दिल्ली के छात्रों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब Exam में इस्तेमाल कर पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खुशी से झूम उठे छात्र

Orders issued to install street lights in Ballimaran

डार्क स्पॉट्स पर पूरा फोकस

बता दें, बैठक के दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने स्ट्रीट लाइट लगाने और बिजली मीटर कनेक्शन की लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। फिलहाल इस मुद्दे पर बीएसईएस अधिकारियों ने बताया कि नए बिजली मीटर के लिए आवेदनों की जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। दूसरी तरफ, स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए मंत्री ने बीएसईएस को बिजली से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए और अधिक शिविर आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि बिजली के बिल, मीटर लोड और नए कनेक्शन जैसी समस्याओं को तेजी से हल करना जरूरी है।

सरकारी योजनाओं पर जोर

बता दें, इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यकाल के दौरान बल्लीमारान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए गए हैं जिसमें सड़क निर्माण, हाई मास्ट लाइट, कटरा क्षेत्रों का विकास, बिजली तारों का सुव्यवस्थित प्रबंधन, पानी और सीवर लाइन का काम शामिल है, साथ ही उन्होंने बीएसईएस को अपनी शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार लाने के भी जरूरी निर्देश दिए। आखिरी में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनहितैषी योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी, ताकि दिल्ली के हर क्षेत्र का एक समान विकास हो सके।

Ajmer News: आनासागर झील में साइबेरियन पक्षियों की एंट्री, पर्यटकों की लगी भीड़, जानें क्यों जताई चिंता

Tags:

delhi news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue