India News (इंडिया न्यूज), Md.Asif| Delhi Police: नॉर्थ दिल्ली इंद्रलोक में नमाज कर रहे शख्स के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के बाद फिलहाल क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है । सस्पेंड किए जाने के बाद आसपास की सभी मस्जिदों से अनाउंसमेंट करके लोगों को इस बाबत सूचना दी गई। फिलहाल लोग अपने घरों की तरफ लोट चुके हैं।
Also Read:- एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, पहाड़गंज में चैन स्नैचरों को धर-दबोचा
Delhi Police
दरअसल आज (शुक्रवार) दोपहर नवाज के वक्त मस्जिद में जगह कम होने की वजह से कुछ लोग मुख्य सड़क पर ही नमाज कर रहे थे। जिस वजह से सड़क पर जाम लग रहा था। उसे क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी जो की चौकी इंचार्ज थे वह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नमाज कर रहे एक शख्स के साथ बदसलूकी की जिसका वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने चौक जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी DCP मनोज मीणा खुद मौके पर पहुंचे और वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। जिसके बाद आगे की जांच शुरू की गई। आरोपी पुलिस पर एक्शन के बाद ही लोगों का हंगामा कुछ शांत हुआ।
Also Read:- होली से पहले बेबी हाथी ने मनाई धूल की होली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
VIDEO | Police deployed in Delhi's Inderlok area after video of a policeman kicking a few people while they were offering namaz on the road goes viral.
STORY | Police probing cop shown in video 'kicking' namazis in Delhi's Inderlok
READ: https://t.co/7yUjAPYiJ0 pic.twitter.com/LYKrwZlFB5
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
अब क्षेत्र में लोग अपने घरों की तरफ लौट गए हैं।पुलिस कर्मी पर ही कार्रवाई करने के लिए लोगों का पुलिस पर विश्वास बढा है और पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि सभी शांति बनाए रखें।
Also Read:- “गारंटी देता हूं अगले शिवरात्रि पर” भारत मंडपम में बोले पीएम मोदी