India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह कदम राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली NCP ने दिल्ली में अलग राह अपनाई है।
Delhi Politics: ‘BJP वालों को वोट दिया तो….’ चुनाव से पहले AAP-BJP के बीच बढ़ी तकरार
Delhi Politics
जानकारी के अनुसार, NCP के संसदीय बोर्ड ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नमाहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया, और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पहले ही संकेत दिया था कि NCP दिल्ली में चुनाव लड़ेगी। हालांकि, उन्होंने गठबंधन के लिए एनडीए से चर्चा की बात कही थी। लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि NCP ने बीजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है।
जानकारी के दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस अब तक 47 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, एआईएमआईएम ने भी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट देकर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में NCP के कदम ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि ये 11 सीटों पर NCP कितना प्रभाव डाल पाती है।