Hindi News / Delhi / Manoj Tiwari Or Bansuri Swaraj Whose Name Will Be Stamped Who Will Be The Cm Face Of Bjp In Delhi

मनोज तिवारी या बांसुरी स्वराज किसके नाम पर लगेगी मुहार? दिल्ली में कौन होगा BJP का CM चेहरा

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Politics: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी को सीएम चेहरा बनाकर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ आप को चुनौती देने की वकालत की […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Politics: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी को सीएम चेहरा बनाकर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ आप को चुनौती देने की वकालत की है। कुछ बीजेपी नेताओं ने तो मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज जैसे कुछ नेताओं को सीएम चेहरा बनाने का प्रस्ताव भी दिया है।

दिल्ली में कौन होगा बीजेपी का सीएम चेहरा

दिल्ली के शीर्ष भाजपा नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी इस मामले में चर्चा शुरू कर दी है। कुछ नेताओं का यह भी मानना है कि केजरीवाल के खिलाफ सीएम चेहरे की घोषणा करने से भाजपा को चुनाव में फायदा मिल सकता है। नेताओं ने पार्टी आलाकमान को अपने विचार भी भेजे हैं। 2020 में भाजपा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था। चुनाव में भाजपा की बुरी हार हुई थी और 70 सीटों वाली दिल्ली में वह सिर्फ 8 सीटें ही जीत पाई थी। जबकि आप ने 62 सीटें जीती थीं।

आपस में 3 मर्द कर रहे थे घिनौना काम, पत्नी ने देखा तो बेरहमी से कर डाली हत्या, शव को लपेटा कंबल में और फिर…

Delhi Politics

Delhi Traffic Rule: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, अब शिकायत करने पर मिलगा इनाम

सूची में इन नेताओं के नाम

एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, भाजपा के प्रमुख नेता मनोज तिवारी, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा या पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता में से किसी को इसके लिए चुना जा सकता है। दिल्ली भाजपा नेताओं के एक समूह का मानना है कि पार्टी सीएम चेहरे की घोषणा करके एकजुटता का संदेश दे सकती है और इससे पार्टी के चुनाव अभियान को भी मजबूती मिलेगी।

2015 में भाजपा ने किरण बेदी को बनाया था सीएम चेहरा

2015 में बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में भी बीजेपी हार गई थी। तब आप ने 67 सीटें जीती थीं। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरा चुनने का फैसला पार्टी नेतृत्व पर है और वह बाद में इस पर फैसला लेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले में जेल में हैं। वह आम आदमी पार्टी का मुख्य चेहरा हैं और पार्टी को भरोसा है कि दिल्ली की जनता उन्हें लगातार चौथी बार सीएम बनाएगी।

दिल्ली में BJP-AAP को लगा बड़ा झटका, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Tags:

aapBJPBreaking India NewsDelhiDelhi Assembly ElectionsIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india newsआपआम आदमी पार्टी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue