India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Nadir Shah murder case: गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जोया को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था।
जोया खान को पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसे लेकर पुलिस पहले ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
Nadir Shah murder case
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जोया खान को नादिर शाह मर्डर केस में भी गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के दौरान उसके खिलाफ कई अहम सबूत मिले है।
जोया खान का नाम अपराध जगत में तेजी से उभर रहा था। उसे ‘लेडी डॉन’ के रूप में भी जाना जाता है। पुलिस का कहना है कि वह न केवल ड्रग्स तस्करी में शामिल थी, बल्कि गैंगस्टर हाशिम बाबा के नेटवर्क को भी संभाल रही थी।
दिल्ली पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जोया खान के संपर्क किन-किन अपराधियों से थे और वह किन गतिविधियों में संलिप्त थी। पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकती है।