संबंधित खबरें
'अचानक अनाउंसमेंट' से मची अफरातफरी, मृतक के रिश्तेदारों ने बताई उस मनहूस रात की दर्दनाक कहानी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़…परिजनों की दर्दभरी तलाश, LNJP अस्पताल में भयानक मंजर
प्लेटफॉर्म का बदलना….हर घंटे बिके 1500 जनरल टिकट, क्या रेलवे की चूक ने ली 18 लोगों की जान?
छात्रों को मिलेगी गुड न्यूज! मेट्रो का सफर अब होगा सकता है और आसान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर नेताओं ने जताया दुख, जानिए हादसे पर किसने क्या कहा?
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मची भगदड़, यात्रियों की आपबीती आपको भी रूला देगी
Rail fare increased by 4 to 5 times in the last 7 years
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने लोकसभा में रेलबजट पर चर्चा करते हुए मंगलवार को कहा कि पिछले सात सालों में रेलभाड़ा चार से पांच गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा जब हमारी कांग्रेस सरकार थी, तब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे, लेकिन रेलभाड़ा नहीं बढ़ाया गया था। उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार बनने पर बुलेट ट्रेन के बारे में बताया गया था। वह कब चलेगी और अब तक उसमें क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि हम सब लोग जानते हैं कि गरीब लोग रेल का सफर करते हैं, और रेल भाड़ा बढ़ने पर सबसे ज्यादा मुसीबत उन्हीं को होता है। ऐसे में सरकार से गुजारिश है कि रेलभाड़ा को न बढ़ाया जाए। इसके अलावा उन्होंने बिहार के किशनगंज में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। कहा कि बिहार में इसकी बहुत जरूरत है।
DR.-Mo.-Jawed-1
इससे पहले कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर रेलवे के ‘निजीकरण’ की ओर कदम बढ़ाने और सिर्फ मुनाफा कमाने पर ध्यान देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार की ओर से रेल आधुनिकीकरण की बात करना सिर्फ ‘दुष्प्रचार’ है।
दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारतीय रेल से जुड़े कार्यों एवं परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज रेल देश का अभिमान बन गई है। ‘ इसके अलावा उन्होंने बिहार के किशनगंज में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। कहा कि बिहार में इसकी बहुत जरूरत है।
Rail fare increased
वर्ष 2022-23 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा’ की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के नेता के. सुरेश ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की ओर से रेल आधुनिकीकरण की बात करना कुछ नहीं, बल्कि एक दुष्प्रचार है।’’
कांग्रेस के नेता के. सुरेश ने यह आरोप भी लगाया कि BJP सरकार ने कोरोना काल में आम लोगों को राहत देने की बजाय किराये बढ़ा दिए और सुविधाएं भी कम कर दीं। Also Read: Russia Imposed Sanctions on Top Leaders Including Biden and Justin Trudeau रूस ने बाइडन व जस्टिन ट्रूडो समेत अनेक शीर्ष नेताओं पर लगाए प्रतिबंध
सुरेश ने रेलवे में भर्ती की प्रक्रिया और खाली पदों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग (एससी-एसटी) के युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
Rail fare increased by 4 to 5 times in the last 7 years
चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में रेलवे की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन 2014 के बाद इसकी स्थिति में लगातार सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘साधारण यात्री को अच्छी सुविधाएं मिलें और ज्यादा किराया भी नहीं देना पड़े, हमारी सरकार ने इसकी व्यवस्था की है।’’
Also Read: Congress Engaged In Damage Control: चुनाव में करारी हार के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेंस
राठौर ने संप्रग सरकार के समय रेलवे में हुए काम और मौजूदा सरकार में हुए कामों की तुलना करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में रेलवे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उनका कहना था कि मोदी सरकार ने रेलवे का चेहरा बदला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.