Hindi News / Delhi / Swedish Cartoonist Lars Vilks Who Made Controversial Cartoons On Prophet Mohammed Died In A Road Accident

Swedish Cartoonist Lars Vilks पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत

इंडिया न्यूज, स्टॉकहोम: (Swedish Cartoonist Lars Vilks) पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे 75 साल के थे। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को विल्क्स की कार सड़क के दूसरे तरफ पलट गई। उस रास्ते पर आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, स्टॉकहोम:
(Swedish Cartoonist Lars Vilks) पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे 75 साल के थे। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को विल्क्स की कार सड़क के दूसरे तरफ पलट गई। उस रास्ते पर आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी और दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी झुलस गया है। पैगंबर मोहम्मद को विवादित कार्टून बनाने के बाद से स्वीडिश कलाकार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं और वो पुलिस की सुरक्षा में रहते थे। लेकिन पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। उन्होंने 2007 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया था जिसके बाद वे विवादों में आ गए थे। सितंबर 2007 में अल कायदा ने उनका सिर लाने वाले को 1 लाख डॉलर देने का ऐलाना किया था। 2013 में जिहाद जेन नाम की महिला को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। वह विल्क्स को मारने की साजिश रच रही थी।
जानकरी के लिए बता दें कि जब से लार्स विल्क्स को लगातार मिल रही धमकी के बाद उनकी सुरक्षा के लिए 2 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। हादसे में उनकी भी मौत हो गई। स्वीडन की स्पेशल पुलिस की टीम इस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं इस हादसे को जानबूझकर तो अंजाम नहीं दिया गया।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue