संबंधित खबरें
बाबा खाटू श्याम का ये 1 पावरफुल मंत्र पलट देगा किस्मत, जानें जपने का सही तरीका
साल 2025 में इन 5 राशियों पर गिरेगी गाज, ग्रहों के सेनापति मंगल चलेंगे उल्टी चाल, फूंक-फूंक कर रखें कदम
अर्जुन से क्यों इतनी नफरत करती थी मां गंगा…कि उसकी मौत देख जोर-जोर से लगीं थी हंसने?
साल 2025 में शनि चलेंगे ऐसी चाल की पलट कर रख देंगे इन 3 राशियों का जीवन, बड़े नुकसान की है आशंका, हो जाएं सावधान
अपने भाई कर्ण की मौत की खबर मिलते ही दुर्योधन के मुंह से निकला था ऐसा पहला शब्द कि…?
सपने में दिखी अगर ये चीज तो स्वर्ग सा खूबसूरत हो जायेगा जीवन, झट से दूर हो जाएंगी सारी तकलीफें
India News (इंडिया न्यूज), Siyaram: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कथा और महिमा का वर्णन रामायण में पूर्ण रूप से किया गया है। श्री राम मर्यादा के प्रतीक थे जिन्होंने अपने जीवन में सदैव मर्यादा का पालन किया, अपने पिता की आज्ञा पर बचपन में ही गुरुकुल चले गए। बड़े होने पर माता कैकेयी और पिता दशरथ के वचन को पूरा करने के लिए राजगद्दी छोड़कर वन चले गए। श्री राम एक ऐसे पुरुष थे जिन्होंने दूसरों की खुशी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे एक अच्छे पुत्र, पति, पिता और राजा थे। भगवान राम श्री हरि विष्णु के अवतार हैं और वे देवताओं की इच्छा पूरी करने के लिए राम के रूप में अवतरित हुए।
बता दें कि, मंथरा, कैकेयी, शूर्पणखा, रामायण में इन सभी महिलाओं का भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाने में बहुत बड़ा हाथ था, इन सभी ने भगवान द्वारा लिखी गई लीला को पूरा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके द्वारा किए गए कृत्य इतिहास में हंसी का पात्र बन गए। इन तीनों स्त्रियों ने लोक कल्याण के लिए सभी बुराइयों को अपने ऊपर ले लिया और इनकी सहायता से भगवान ने वन जाने से लेकर रावण और रावण की सेना के अंत तक की वीर गाथा लिखी।
भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बनाने में सबसे महत्वपूर्ण पात्र उनकी पत्नी जगत जननी आदि शक्ति माता सीता थीं। जब भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम बने तो उनकी अर्धांगिनी माता सीता का नाम इसलिए लेना पड़ा क्योंकि वाल्मीकि रामायण के अनुसार जब श्री राम वनवास समाप्त कर राज्याभिषेक के बाद अयोध्या लौटे तो नगर के लोगों ने माता सीता के चरित्र पर प्रश्न उठाए कि वे रावण के यहां रहकर आई हैं तो वे पवित्र कैसे हो सकती हैं? यही कारण था कि माता सीता को महल छोड़कर पुनः वन जाना पड़ा। राज दरबार में एक स्थान पर महर्षि वाल्मीकि ने कहा, ‘श्रीराम! मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सीता पवित्र और पतिव्रता हैं और कुश और लव आपके पुत्र हैं, मैं कभी झूठ नहीं बोलता। यदि मेरा कथन मिथ्या है तो मेरी सारी तपस्या व्यर्थ हो जाएगी, मेरे इस कथन के बाद सीता स्वयं आपके समक्ष अपनी निर्दोषिता की शपथ लेगी।’ माता कैकेयी ने श्री राम के लिए वन जाने का वचन ले लिया था लेकिन माता सीता स्वेच्छा से प्रभु के साथ हो गई और 14 वर्षों तक कष्टों की भागीदार बनी, यदि माता सीता वन में नहीं जाती तो समाज श्री राम को बहुत कुछ कहता लेकिन माता सीता वन में गई और श्री राम का हर कार्य में सहयोग किया। प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए लेकिन माता सीता को फिर से वनवास हो गया।
RRB RPF 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.