Premanand Maharaj: जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने भक्ति का सबसे गहरा रहस्य बताते हुए कहा कि भगवान का प्रेम तभी मिलता है जब कोई व्यक्ति अपना अहंकार छोड़कर किसी महान संत की शरण लेता है. यही वह रास्ता है जिससे जीवन में भगवान की कृपा मिलती है.
Premanand Maharaj
Premanand Maharaj: पूरी दुनिया से लोग मथुरा-वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज के पास अपनी जीवन की समस्याओं को लेकर आते हैं. महाराज जी बिना किसी भेदभाव के सबकी समस्याओं का समाधान करते हैं. इन बातचीत के दौरान, प्रेमानंद महाराज लोगों के साथ अपने अनुभव भी शेयर करते हैं. ऐसे ही एक अनुभव में, महाराज जी ने अपने भक्तों से कहा कि भगवान उनसे बहुत प्यार करते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने आंखों में आंसू भरकर कहा, “भगवान सबको कितना प्यार करते हैं! हम कुछ भी नहीं हैं, यह सिर्फ उनकी दया है. कलयुग के इस भ्रष्ट युग में, मन को दुनिया से हटाकर भगवान पर लगाना बहुत खास बात है, लेकिन जब वे अपनी कृपा करते हैं, तो वे खुद ही हमें अपनी ओर खींच लेते हैं. यह आकर्षण कब होता है? जब कोई व्यक्ति किसी महान संत की शरण लेता है. यह याद रखें: भगवान सिर्फ उन्हीं को अपनी ओर खींचते हैं जो महान संतों की शरण लेते हैं. आध्यात्मिक साधना में खुद की कोशिश का नतीजा यह होगा कि उसे किसी महान संत के दर्शन होंगे. जब महान संत उस व्यक्ति पर अपनी कृपा करते हैं, तभी भगवान उसे स्वीकार करते हैं.”
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, ‘अब तक भगवान ने किसी को सीधे स्वीकार नहीं किया है. अगर प्रह्लाद भक्तों के राजा बने, तो यह देवर्षि नारद के आशीर्वाद से हुआ. अगर ध्रुव को शाश्वत पद मिला, तो वह भी देवर्षि नारद की कृपा से हुआ. शास्त्रों में ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं, जो साफ दिखाते हैं कि महान संतों की शरण के बिना कोई भी भगवान का प्रिय नहीं बन सकता.
‘भगवान की अपार कृपा लगातार अपने प्यारे भक्तों पर बरस रही है; वे प्रेम और दिव्य आनंद बरसा रहे हैं. लेकिन उस आनंद को पीने की शक्ति हमारे अंदर नहीं है. एक महान संत की दया हमें इसके लायक बनाती है; कभी-कभी, ऐसा लगता है जैसे वे हमारा हाथ पकड़कर हमें उस रास्ते पर ले जाते हैं.” जब हम खुद उस अमृत को पीने निकलते हैं, तो हमें वह कभी नहीं मिलता. यह अमृत सिर्फ़ विनम्रता की भावना से ही मिल सकता है, और विनम्रता की वह भावना हमारे अंदर सिर्फ महान आत्माओं से ही जागृत होती है.
NEET Success Story: नीट यूजी में ऑल इंडिया रैंक 39 हासिल कर झारखंड की एक…
Ronnie Screwvala Networth: बॉलीवुड में जब भी सबसे अमीर शख्स की बात होगी, तो शाहरुख…
Rahul Dravid Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना…
Explainer- Oniomania Compulsive Buying Disorder: शॉपिंग करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर यह…
Kia Seltos vs Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: भारतीय कॉम्पैक्ट से मिड-साइज़ SUV…
साउथ स्टार Kalyani Priyadarshan अपनी फिल्म 'Pralay' के साथ बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार…