संबंधित खबरें
Today Horoscope: बेहद ही खास होने वाला आज का राशिफल…इस 1 जातक को मिलेगी बड़ी ख़ुशी तो बाकियों के जीवन में होगा खास बदलाव, जानें सब कुछ
ममता कुलकर्णी बनी महामंडलेश्वर, जानें क्यों है अखाड़ों में यह पद सबसे बड़ा
Maha Kumbh 2025: 'गंगा रोएगी, आंसू से भर जाएंगे…' महाकुंभ में आए अघोरी ने कर दी दिल दहलाने वाली भविष्यवाणी, हो चुकी है तबाही की शुरुआत
आत्माओं का बसेरा, जलती चिताएं…श्मशान के गुप्त अंधेरे में क्यों नाचते हुए तंत्र साधना करते है अघोरी, बेहद ही कम लोग जानतें है पूरा सच?
महामंडलेश्वर बनी खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस, आखिर कितना महत्वपूर्ण है यह पद? बनने के लिए चाहिए कौन सी योग्यताएं?
गरीबी को जड़ से निगल जाती है ये दाल, घर में देती है अपार धन, शनिवार को किया जाए जो इसका उपाय हर तकलीफ होती है दूर!
India News (इंडिया न्यूज), Right Direction of Matka: वास्तु सास्त्र का सनातन धर्म में एक विशेष स्थान और महत्व है। शास्त्रों में हर वस्तु के रखने लिए एक सही दिशा बताई गई है। अगर वास्तु शास्त्र की बात मानें तो घर में वस्तुओं को सही दिशा में रखने से खास फल मिलते हैं जो इंसान के जीवन को सुखमय बनाते हैं। इसी क्रम में हम आपको बताने वाले हैं कि पानी के मटके को किस दिशा में रखना चाहिए। वास्तु में कहा गया है कि अगर मटके को सही दिशा में रखा जाए तो घर में खुशहाली आती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मटके को हमेशा घर के ईशान कोण यानी उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन दिशाओं में गुरू बृहस्पति का वास होता है। ऐसे में अगर आप ईशान कोण पर मटका रखते हैं, घर में खुशहाली आती है। साथ ही बच्चों का भी विकास होता है। वे अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं।
दूसरी बात मटके को हमेशा ढक कर रखना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखिए कि इसको ढकने के लिए प्लास्टिक के पात्र का इस्तेमान ना करें। इसकी जगह मिट्टी के पात्र का ही इस्तेमाल करें। यह आपके लिए काफी फलदायी साबित होगा।
चूंकि मटके को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसलिये घर में मटका होने से धन की कमी नहीं होती है। लक्ष्मी का वास घर में होता है। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि मटके को खाली ना रखें इसे हमेशा पानी से भर कर ही रखें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि की बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें-
Mahashivratri 2024: इस तरह करें देवों के देव महादेव की पूजा, कालसर्प दोष और राहु का होगा उपाय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.