होम / Sattvic diet: नवरात्री के पावन दिनों में सात्विक भोजन करें सेवन, चमत्कारी होंगे लाभ

Sattvic diet: नवरात्री के पावन दिनों में सात्विक भोजन करें सेवन, चमत्कारी होंगे लाभ

Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 21, 2023, 1:27 pm IST

India News(इंडिया न्यूज़), Sattvic diet: नवरात्री के पावन और मंगल दिन शुरु हो चुके हैं। मां भगवती के ये 9 दिन बेहद पवित्र और मन की शांति देने वाले होते है। इस लिए इस दिन सनातन धर्म में सभी क्रियाएं मन को शांति प्रदान करने वाली होती है। इसलिए नवरात्री में भक्त माँ दुर्गा के प्रति श्रृद्धा के लिए उपवास करते हैं। इसके अलावा जो धार्मिक व्यक्ति इन 9 दिनों तक सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं उन पर मां के आर्शिवाद मिलता है और साथ ही मानसिक विकार भी दूर रहता है।

दरअसल, सनातन धर्म के अनुसार, भोजन के अंदर 3 प्रकार के गुण पाए जाते हैं। जिसमें सत् , रजस् और तमस् शामिल हैं। सत् या सात्विक भोजन हल्का, शरीर और मन को शांति प्रदान कराने वाला होता है। इसलिए इन 9 दिन इस भोजन का सेवन करना चाहिए। बता दें कि मंसाहारी भोजन के अलावा प्याज, लहसुन, चाय और कॉफी भी सात्विक भोजन में शामिल नही है।

नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन करने के पीछे यही तर्क है।

1.शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के लिए जरूरी है

सात्विक भोजन आम तौर पर हल्के, पचाने में आसान और योजक, अत्यधिक मसालों और वसा से मुक्त होते हैं। यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और पाचन तंत्र को आराम देने में मदद कर सकता है।

2. पूरे दिन शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है।

सात्विक खाद्य पदार्थ प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और न्यूनतम संसाधित होते हैं। ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन पूरे दिन निरंतर ऊर्जा प्रदान कर सकता है।

3. दिमाग को शांत रखता है

माना जाता है कि सात्विक भोजन की सादगी मानसिक स्पष्टता को बढ़ावा देती है और मानसिक अशांति को कम करती है। यह ध्यान और प्रार्थना की अवधि के दौरान विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है।

4. संतुलित आहार

सात्विक आहार में अक्सर विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां, मेवे, बीज और डेयरी उत्पाद शामिल होते हैं। इससे उपवास अवधि के दौरान संतुलित पोषण सेवन बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

5. पाचन में सुधार लाता है

सात्विक भोजन पाचन तंत्र के लिए आसान होता है, जो उपवास के दौरान मददगार हो सकता है।

6. भावनात्मक स्थिरता

सात्विक भोजन का मन पर शांत प्रभाव पड़ता है, जो व्यक्तियों को भावनात्मक स्थिरता बनाए रखने और तनाव या चिंता को कम करने में मदद कर सकता है।

7. जागरूकता में वृद्धि

सरल, खाद्य पदार्थों पर ध्यान केंद्रित करने से इस बारे में जागरूकता बढ़ती है कि कोई क्या खाता है, जिससे भोजन और उसके स्रोतों के साथ गहरा संबंध बनता है।

ये भी पढ़ें –

WhatsApp लाने वाला है गजब का फीचर, हो जाएंगे प्राइवेसी को लेकर टेंशन फ्री

Surya Grahan 2023: कल लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इस दौरान भुलकर भी न करें ये काम

Navratri 2023: वेश्यालय के मिट्टी से क्यों बनती है मां दुर्गा की मूर्ति, पढ़ें इसके पीछे की पौराणिक कथा

JioBharat B1 Series: त्योहार के सीजन में जियो ने लॉन्च किया खास फोन, मात्र 1299 में बनाए अपना

Oneplus Launch Date: वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च, लुक-डिजाइन है बेहद यूनिक

Electric Cars:11-25 लाख की बजट में बेस्ट हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, दिवाली पर आप कौन सी कार लाने वाले है घर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
ADVERTISEMENT