Hindi News / Dharam / Surya Dev Ko Jal Chadhane Ke Niyam Kya Hain Indianews

इस तरह से चढ़ाएं Surya Dev को जल, नियमों का करें पालन

India News (इंडिया न्यूज), Surya Dev: हिंदू धर्म के अंदर सूर्य देव को जल चढ़ाना विशेष महत्व रखता है। घर में बड़े बुजुर्गों को अपने हर सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए जरूर देखा। ज्यादातर लोग वह दिन की शुरुआत अपनी पूजा आराधना से करते हैं, लेकिन सूर्य देव को जल चढ़ाने का नियम […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Surya Dev: हिंदू धर्म के अंदर सूर्य देव को जल चढ़ाना विशेष महत्व रखता है। घर में बड़े बुजुर्गों को अपने हर सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए जरूर देखा। ज्यादातर लोग वह दिन की शुरुआत अपनी पूजा आराधना से करते हैं, लेकिन सूर्य देव को जल चढ़ाने का नियम क्या है? इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे अगर आप भी रोज सूर्य को जल देते हैं तो एक बार इन नियमों को जानना जरूरी है।

  • इस तरह चढ़ाए सूर्य को जल
  • नियम का रखे ध्यान

इस तरीके से चढ़ाई सूर्य देव को जल Surya Dev

रोज सुबह स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके साथ ही आपको सूर्य मंत्र का भी जब करना चाहिए। जो इस तरह से है। “ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर”

16 अप्रैल लगते ही सूर्य और शनि की जोड़ी काटेगी इन 5 राशियों के दुखों की डोर, पिता-पुत्र का द्विद्वादश योग बनते ही ये जातक होंगे मालामाल

Surya Dev

यदि आप उन लोगों में से है, जो सूर्य देव को रोज जल चढ़ाते हैं। तो इससे आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होगा, जिनकी कुंडली का सूर्य कमजोर होता है। उन्हें जरूर सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। इससे उनके जीवन में सुख शांति बनी रहती है। Surya Dev

इसके साथ ही सूर्य देव को सूर्य उदय के 1 घंटे के अंदर ही अर्घ्य दे देना चाहिए। ऐसा करना फलदाई माना जाता है। वही सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद तीन बार परिक्रमा जरूर करें। फिर धरती माता को प्रणाम करें और सूर्य को चढ़ाने वाले जल में फूल और चंदन मिलाएं।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Jagannath Rath Yatra 2024 का शुभ मुहूर्त आया सामने, इस दिन क्यों करते है भगवान शहर का भ्रमण?

Tags:

faithIndia newsIndia News Dharamindianewslatest india newsnews indiaSurya devtoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue