Vishwakarma Puja 2025 Saman List In Hindi : विश्वकर्मा पूजा, जिसे विश्वकर्मा जयंती भी कहा जाता है, हर साल भाद्रपद मास में उस दिन मनाई जाती है जब सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करता है. इस शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा, जो निर्माण के देवता माने जाते हैं, की पूजा बड़े विधि-विधान से की जाती है.
इस दिन फैक्ट्रियों, मशीनों, दुकानों, औजारों और वाहनों की भी विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन औजारों का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक रखा जाता है और उनकी सफाई करके पूजा की जाती है.
पूजा में अगर जरूरी सामग्री की पूर्ति न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए इस दिन आपको इन चीजों का प्रबंध जरूर कर लेना चाहिए:
भगवान विश्वकर्मा की फोटो या प्रतिमा, अक्षत (चावल), कुमकुम, गुलाल, सुपारी, ताजे फूल, रक्षासूत्र, मिठाई, फल, धूप, दीपक, दही, लकड़ी की चौकी, पूजा के लिए लाल या पीला वस्त्र, पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, शक्कर का मिश्रण), इलायची, पंचमेवा, गंगाजल, जल से भरा कलश जैसे सामान चाहिए होते है.
1. पूजा स्थल की सफाई करें और उसे शुद्ध कर लें.
2. लकड़ी की चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर को स्थापित करें.
3. अब अपने सभी औजारों, मशीनों, वाहनों आदि को अच्छे से साफ कर एक जगह रखें.
4. पूजा की शुरुआत कुमकुम, अक्षत, फूल, गुलाल और धूप के साथ करें.
5. भगवान को पंचमेवा, मिठाई और फल का भोग लगाएं.
6. पूजा स्थल पर जल से भरा हुआ एक कलश रखें और उस पर रोली और अक्षत लगाएं.
7. अपने सभी औजारों पर भी तिलक लगाएं और उन्हें फूलों से सजाएं.
8. अंत में आरती करें और सभी में प्रसाद बांटें.
इस दिन कोई भी औजार या मशीनरी उपयोग में न लें.
पूजा में शामिल सभी लोग साफ-सुथरे वस्त्र पहनें और मानसिक रूप से शुद्ध रहें.
भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा करना सबसे जरूरी है.
विश्वकर्मा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उन सभी हाथों को सम्मान देने का पर्व है जो निर्माण में लगे रहते हैं. सही सामग्री और विधि से की गई पूजा निश्चित रूप से आपको शुभ फल प्रदान करेगी.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…