Vishwakarma Puja 2025 Saman List In Hindi : कल देश भर में धूम-धाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी. ऐसे में आपको पूजा के लिए क्या-क्या सामान लेना चाहिए, ये अभी जान लें, क्योंकि आधे-अधूरे सामान से पूजा अधूरी मानी जाती है.
Vishwakarma Puja 2025 Saman List In Hindi : विश्वकर्मा पूजा, जिसे विश्वकर्मा जयंती भी कहा जाता है, हर साल भाद्रपद मास में उस दिन मनाई जाती है जब सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करता है. इस शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा, जो निर्माण के देवता माने जाते हैं, की पूजा बड़े विधि-विधान से की जाती है.
इस दिन फैक्ट्रियों, मशीनों, दुकानों, औजारों और वाहनों की भी विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन औजारों का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक रखा जाता है और उनकी सफाई करके पूजा की जाती है.
पूजा में अगर जरूरी सामग्री की पूर्ति न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए इस दिन आपको इन चीजों का प्रबंध जरूर कर लेना चाहिए:
भगवान विश्वकर्मा की फोटो या प्रतिमा, अक्षत (चावल), कुमकुम, गुलाल, सुपारी, ताजे फूल, रक्षासूत्र, मिठाई, फल, धूप, दीपक, दही, लकड़ी की चौकी, पूजा के लिए लाल या पीला वस्त्र, पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, शक्कर का मिश्रण), इलायची, पंचमेवा, गंगाजल, जल से भरा कलश जैसे सामान चाहिए होते है.
1. पूजा स्थल की सफाई करें और उसे शुद्ध कर लें.
2. लकड़ी की चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर को स्थापित करें.
3. अब अपने सभी औजारों, मशीनों, वाहनों आदि को अच्छे से साफ कर एक जगह रखें.
4. पूजा की शुरुआत कुमकुम, अक्षत, फूल, गुलाल और धूप के साथ करें.
5. भगवान को पंचमेवा, मिठाई और फल का भोग लगाएं.
6. पूजा स्थल पर जल से भरा हुआ एक कलश रखें और उस पर रोली और अक्षत लगाएं.
7. अपने सभी औजारों पर भी तिलक लगाएं और उन्हें फूलों से सजाएं.
8. अंत में आरती करें और सभी में प्रसाद बांटें.
इस दिन कोई भी औजार या मशीनरी उपयोग में न लें.
पूजा में शामिल सभी लोग साफ-सुथरे वस्त्र पहनें और मानसिक रूप से शुद्ध रहें.
भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा करना सबसे जरूरी है.
विश्वकर्मा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उन सभी हाथों को सम्मान देने का पर्व है जो निर्माण में लगे रहते हैं. सही सामग्री और विधि से की गई पूजा निश्चित रूप से आपको शुभ फल प्रदान करेगी.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…